पुलिस हिरासत में सर्राफ की मौत से उदयपुर में उबाल | चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, मुआवजे की जिद पर अड़े परिजन

उदयपुर 

पुलिस हिरासत में सर्राफा व्यापारी की मौत के बाद उदयपुर (Udaipur) जिले का ऋषभदेव इलाका उबाल पर है। सोमवार को हिरासत में लिए गए डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा निवासी सुरेश मल पांचाल की थाने में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। घटना के 24 घंटे बाद भी गुस्सा कम नहीं हुआ और मंगलवार को प्रदर्शन, बैठकें और प्रशासनिक मशक्कत का दौर चलता रहा। बाद में एसपी योगेश गोयल ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

तिलमिलाए ट्रंप ने भारत को फिर धमकाया | 24 घंटे में ठोकूंगा भारी टैरिफ: रूस से तेल लिया तो चुकानी पड़ेगी कीमत | भारत ने दिया ये करारा जवाब

 क्या हुआ था?
ऋषभदेव थाना क्षेत्र के थाणा गांव में हुई एक चोरी के मामले में पुलिस ने हाल ही में गुजरात की सिकलीगर गैंग को पकड़ा था। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि चोरी का माल डूंगरपुर के एक सर्राफ को बेचा गया। इसी आधार पर पुलिस ने सुरेश मल को सोमवार को हिरासत में लिया। आरोप है कि थाने में पूछताछ के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जीजा को सुबह-सुबह भून डाला | आरएसी जवान ने वर्दी में ही लेबर इंस्पेक्टर को मारीं 5 गोलियां, फिर थाने जाकर बोला- ‘मार दिया मैंने’

फिर क्या हुआ?
व्यवसायी की मौत की खबर मिलते ही परिजन और समाजजन बिछीवाड़ा से ऋषभदेव पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया और अस्पताल व थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख एएसपी हेडक्वार्टर गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एएसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल, एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

जांच और कार्रवाई
प्रदर्शन के दबाव में एसपी योगेश गोयल ने कार्रवाई करते हुए थाने के एएसआई सुखलाल मीणा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश मीणा और महेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

मांग और रुख
पंचाल समाज के सैकड़ों लोग ऋषभदेव में एकत्र होकर नोहरे में बैठक कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए। पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया, लेकिन समाज की नाराजगी अब भी बरकरार है।

स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनाव कायम
ऋषभदेव में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन लगातार समाजजन से संवाद बना रहा है लेकिन लोग न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

तिलमिलाए ट्रंप ने भारत को फिर धमकाया | 24 घंटे में ठोकूंगा भारी टैरिफ: रूस से तेल लिया तो चुकानी पड़ेगी कीमत | भारत ने दिया ये करारा जवाब

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, उसी दिन ली अंतिम सांस जब कश्मीर से छीना गया था विशेष दर्जा

जीजा को सुबह-सुबह भून डाला | आरएसी जवान ने वर्दी में ही लेबर इंस्पेक्टर को मारीं 5 गोलियां, फिर थाने जाकर बोला- ‘मार दिया मैंने’ | जयपुर में सनसनीखेज वारदात

बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने निगला जहर | पत्नी की बेवफाई, 20 लाख और तलाक की डिमांड से टूटा रिश्ता, होटल में मिली लाश

SC की राहुल को फटकार; पूछा— चीन ने भारत की 2000 किमी जमीन हड़पी, ये आपको कैसे पता? | कोई पुख्ता जानकारी है? ‘अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते’

35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट

बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें