बजट में वैर की उपेक्षा से लोग निराश, क्षेत्रीय विधायक और मन्त्री भजनलाल जाटव ने नहीं रखी दमदार तरीके से बात

वैर (भरतपुर )

 बजट में ऐतिहासिक महत्व के कस्बा वैर की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है। क्षेत्रीय विधायक और गहलोत सरकार में PWD मंत्री भजनलाल  जाटव द्वारा कस्बा वैर की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाकर कस्बा की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है।

स्थानीय अधिवक्ता और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरारी शर्मा का कहना है कि वैर कस्बे को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए था लेकिन क्षेत्रीय नेतृत्व द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। वैर में रोडवेज बस स्टैंड, फूडप्रौसिंग सेन्टर खोले जाने तथा अंग्रेजी स्कूल खोले जाने एवं महिला महाविद्यालय खोले जाने की मांग की जा रही थी लेकिन कस्बा की किसी भी मांग को बजट में कोई स्थान नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि बजट में कस्बा के लोगों की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है।

सड़कों की हालत जर्जर
वैर की सड़कों की हालत ये है कि क्षेत्रीय विधायक भजनलाल जाटव के PWD का मंत्री होते हुए भी जर्जर बनी हुई हैं। वैर को गांवों से जोड़ने वाली कोई सड़क मार्ग ऐसा नहीं जो खस्ताहाल नहीं हो। लोग कई बार विधायक को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। वैर में पुरातत्व महत्व की कई ऐतिहासिक धरोहर हैं, वे भी बजट के आभाव में जर्जर हो चली हैं। बजट में इनके लिए भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, पुरानी पेंशन होगी बहाल, जानिए और क्या मिला

PNB में पांच करोड़ का साइबर फ्रॉड, CBI को जांच सौंपने की तैयारी

Rajasthan Budget 2022: सीएम Ashok Gehlot ने किया बजट पेश, जानिए क्या है इसमें खास

पालने में आई बेटी पालकी में हुई विदा, जन्म के एक दिन बाद ही अपनों ने छोड़ा, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पली-बढ़ी, अधिवक्ता बनी

अजब प्रेम! एक घोड़ी बीमार हुई तो दूसरी एम्बुलेंस के पीछे 8 KM दौड़ पहुंची अस्पताल, देखें ये VIDEO

देश की ऐसी जगह जहां भारतीयों की No Entry, विदेशियों का होता है Welcome

महाशिव रात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय