कमीशन के एक लाख मांग रहा था NPCC प्रोजेक्ट मैनेजर, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

जयपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने तीन सितम्बर शुक्रवार को जयपुर में आमेर रोड स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) में एक बड़ी कार्रवाई की। इसमें उसने नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन लिमिटेड (NPCC) के एक प्रोजेक्ट मैनेजर को 1 लाख रुपए की घूस लेते हुए  लेते हुए रंगे हाथ  दबोच लिया। यह प्रोजेक्ट मैनेजर एक बिल को पास करने के एवज में कमीशन के तौर पर एक लाख रुपए मांग रहा था।

आरोपी अमृतलाल मीना

ACB के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अमृतलाल मीणा है और वह सवाईमाधोपुर के मंडावरी का रहने वाला है। वह जयपुर में प्रताप नगर इलाके में गोनेर रोड पर सरस्वती अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहता है। 

AEN रैंक का यह अफसर राजस्थान में नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन लिमिटेड का पिछले करीब पांच साल से प्रोजेक्ट मैनेजर है। उन्होंने बताया कि यह एजेंसी केंद्र से जुड़े सरकारी भवनों में कंस्ट्रक्शन का काम करती है। पिछले करीब पांच साल से जयपुर में है।

24 लाख का बिल पास करने को मांगा था साढ़े चार फीसदी कमीशन
ACB के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि पिछले दिनों एक ठेकेदार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने जयपुर में आमेर रोड पर जोरावर सिंह गेट के पास राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में कंस्ट्रक्शन वर्क करवाया था। इसका बिल करीब 24 लाख 27 हजार रुपए  का था। जिसमें साढ़े चार प्रतिशत कमीशन के हिसाब से प्रोजेक्ट मैनेजर अमृतलाल मीणा अपना 1 लाख रुपए का हिस्सा मांग रहा था। इससे पहले भी वह कई बार ठेकेदार को परेशान कर चुका था।

इस पर एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में शिकायत की जांच जयपुर देहात एसीबी के प्रभारी एएसपी नरोत्तम वर्मा को सौंपी गई। सत्यापन में शिकायत सही मिलने पर शुक्रवार को ट्रेप रचा गया।  आरोपी  अमृतलाल मीणा ने NIA में भी अपना अस्थाई ऑफिस बना रखा था।

वह शुक्रवार को यहां काम देखने पहुंचा था। आरोपी ने यहीं पर ठेकेदार को रिश्वत के 1 लाख रुपए लेकर बुला लिया। तभी एसीबी के पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज की टीम ने घूसखोर अमृतलाल मीणा को धरदबोचा। रिश्वत की रकम बरामद कर ली। उसके ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?