4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक | तकनीकी रिपोर्ट पॉजिटिव कराने की मांगी थी घूस

नागौर 

नगर परिषद (Nagar Parishad) नागौर (Nagaur) में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक नगर नियोजक कौशल कुमावत को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

शिकायत पर हुई कार्रवाई
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि नागौर एसीबी चौकी को शिकायत मिली थी कि सहायक नगर नियोजक कौशल कुमावत, शिकायतकर्ता के भतीजे के वेयरहाउस और कोल्ड स्टोरेज की तकनीकी रिपोर्ट पॉजिटिव करने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। पैसा नहीं देने पर शिकायतकर्ता को बार-बार परेशान किया जा रहा था।

शिकायत के बाद मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए। सत्यापन में सामने आया कि आरोपी ने 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी और बाद में 4 लाख रुपये पर सौदा तय हुआ।

एसीबी टीम ने धर दबोचा
इसके बाद एसीबी अजमेर रेंज के डीआईजी कालूराम रावत और एएसपी कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। टीम ने कौशल कुमावत को 4 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात, दिनदहाड़े महिला टीचर को तलवार से काट डाला | CCTV में कैद खौफनाक मंजर

60 हज़ार की घूस लेते धरे गए बिजली विभाग के JE और सहायक | मकान का कनेक्शन देने के बदले मांग रहे थे रिश्वत

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

खराब CIBIL रेटिंग वाले बैंक कर्मचारी रहेंगे नौकरी से बाहर | मद्रास हाईकोर्ट ने SBI के नियुक्ति रद्द करने के फैसले को सही ठहराया; कहा – ऐसे लोग नियुक्ति के लायक नहीं

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें