भुसावर में मुस्कान एक पहल संस्था ने विधवा माँ की विधवा बेटी के इकलौते बेटे के अंतिम संस्कार हेतु निःशुल्क लकड़ियाँ उपलब्ध कराईं, मानवता की मिसाल पेश की।
भुसावर
भुसावर की संस्था ‘मुस्कान एक पहल’ की ओर से ‘परहित सरिस धरम नहीं भाई’ की भावना को चरितार्थ करते हुए, शोकाकुल परिजनों के अनुरोध पर मृतक के अंतिम संस्कार हेतु लकड़ियों की निःशुल्क व्यवस्था करवाई।
संस्था के संस्थापक अरविन्द मित्तल ने बताया कि विधवा माँ की विधवा बेटी के इकलौते सुपुत्र की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिस घर में पहले से ही सन्नाटा पसरा था, वहां यह दुख असहनीय बनकर टूट पड़ा। दुख की इस घड़ी में संस्था ने मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया और शोकाकुल परिजनों के अनुरोध पर मृतक के अंतिम संस्कार हेतु लकड़ियों की निःशुल्क व्यवस्था करवाई गई।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी संस्था के चौदहवें प्रकल्प के अंतर्गत एक सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। ऐसे सेवा कार्यों के चलते लगातार सहयोगियों और जरूरतमंद परिवारों की सूचनाएं संस्था तक पहुँच रही हैं।
अरविन्द मित्तल ने कहा कि मुस्कान एक पहल संस्था जन सहयोग के माध्यम से आगे भी नए-नए सेवा प्रकल्पों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है, ताकि कोई भी परिवार आर्थिक अभाव में अंतिम संस्कार जैसे संस्कार से वंचित न रहे।
इस पुण्य कार्य में लोकेश अग्रवाल, प्रतीक, कृष्ण कुमार एवं रामकुमार हरिजन का विशेष सहयोग रहा, जिनके प्रयासों से यह सेवा संभव हो सकी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
