मित्रजन फाउंडेशन के शिविर में 524 लोगों की नेत्र जांच, 62 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया

जयपुर 

मित्रजन फाउंडेशन जयपुर एवं वेदम नेत्र एवं जनरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नेत्र जांच परामर्श शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर के प्रथम दिवस की शुरुआत कैम्प अतिथि विजयपुरा सरपंच रामौतार शेरसिया द्वारा दीपप्रज्वलन से की गई।

शिविर में कुल 524 लोगों की नेत्र जांच की गई एवं 62 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया। जिनका ऑपरेशन 4 दिसंबर को डॉ.कमल सेहरा एवं डॉ.सुनील कौशिक द्वारा किया जाएगा।

इस शिविर में मित्रजन फाउंडेशन के संयोजक गिर्राज नीमला, कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र उपाध्याय,अध्यक्ष डॉ.संतोष गुप्ता, सचिव अभिषेक मुदगल, कोषाध्यक्ष भरत अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजीव अवस्थी, संगठन मंत्री  रूपेश मीणा, प्रचारमंत्री श्याम शर्मा, कार्यालय सचिव किशन मीणा, संयुक्त सचिव गौरव लाटा, आयोजन मंत्री जीतराम सैनी एवं वेदम नेत्र एवं जनरल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ.सुरेश चंद शर्मा, अरविन्द शर्मा, बाबूलाल शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?