भरतपुर में नाबालिग से कुकर्म: तीसरे आरोपी अंशुल सोनी ने भी किया सरेंडर

भरतपुर 

भरतपुर में नाबालिग बच्चे से कुकर्म (Misdemeanor With Juvenile) के मामले में वांछित तीसरे आरोपी लिपिक अंशुल सोनी ने भी गुरुवार सुबह सीओ सिटी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

आपको बता दें कि मामले के मुख्य आरोपी जज जितेंद्र गुलिया (Judge Jitendra Gulia) और  लिपिक राहुल कटारा (Rahul Katara) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि तीसरा आरोपी अंशुल सोनी घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। आज उसने भी सरेंडर कर दिया। इन तीनों पर 7वीं कक्षा के 14 साल के किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोप है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?