माहेश्वरी मण्डल समिति, भरतपुर और महात्मा गांधी चिकित्सालय, जयपुर (Mahatma Gandhi Hospital Jaipur) द्वारा ‘स्वास्थ्य पर चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित। डॉ. रजत भार्गव और डॉ. नील कमल गुप्ता ने लिवर व सर्जरी संबंधी अहम जानकारी दी।
भरतपुर
महात्मा गांधी चिकित्सालय, जयपुर और माहेश्वरी मण्डल समिति, भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी कुञ्ज, नीम दा गेट पर ‘स्वास्थ्य पर चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी, महामंत्री मुकेश कुमार माहेश्वरी और चिकित्सकों द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम के संरक्षक मोहन लाल माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि चिकित्सकों डॉ. नील कमल गुप्ता (दूरबीन/लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ), डॉ. रजत भार्गव (डीएम गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी) का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष और महामंत्री ने दोनों विशेषज्ञों को शॉल, पटका और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
लिवर बीमारियों पर विशेष सत्र
अपने विस्तृत उद्बोधन में डॉ. रजत भार्गव ने फैटी लिवर, हेपेटाइटिस A-B-C-E, लिवर फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों के कारण, लक्षण और उपचार पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गलत जीवनशैली, फास्ट फूड, शराब का सेवन, मोटापा, डायबिटीज और बिना डॉक्टर की सलाह की दवा लेना लिवर रोगों का प्रमुख कारण बन रहा है। उन्होंने लोगों को समय रहते जांच कराने और सतर्क रहने की सलाह दी।
लेप्रोस्कोपी विशेषज्ञ ने दी अहम स्वास्थ्य सलाह
प्रोफेसर डॉ. नील कमल गुप्ता ने हाइटस हर्निया, मोटापा और विभिन्न प्रकार की सर्जरी से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर सरल भाषा में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने खाद्य आदतों पर जोर देते हुए कहा कि—
भोजन से पहले भरपूर सलाद लें
मल्टीग्रेन आटा उपयोग करें
रात को सोने से दो घंटे पहले भोजन करें
भोजन के बाद हल्का भ्रमण अवश्य करें
जिज्ञासाओं का समाधान और आभार
कार्यक्रम में आए लोगों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाएँ रखीं जिनका चिकित्सकों ने समाधान किया। सफल आयोजन के लिए ओ.पी. माहेश्वरी ने महात्मा गांधी अस्पताल के संपर्क सूत्र जे.एस. सिसोदिया सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
उपस्थितजन
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार माहेश्वरी, राधा बल्लभ, रीतेश, योगेश, प्रहलाद, ललित, मुकुंद माहेश्वरी, तथा महिलाओं में उषा माहेश्वरी, रचना, चित्रा, दीपशिखा, दीप्ति, वंदना खंडेलवाल, साथ ही अंशिका गुप्ता, दिनेश बंसल, सत्यप्रकाश गोयनका, भारत भूषण अग्रवाल, विशाल खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
दुबई एयरशो में बड़ा हादसा; हजारों दर्शकों के सामने भारतीय फाइटर जेट ‘तेजस’ क्रैश, देखें ये वीडियो
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
