जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा एनकाउंटर पर बवाल, वाल्मीकि समाज ने शव उठाने से किया इनकार, हड़ताल पर गए सफाईकर्मी

जोधपुर 

सनसिटी जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा के एनकांउटर के बवाल खड़ा हो गया है। एनकाउंटर के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने एनकाउंटर टीम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती वे शव को नहीं उठाएंगे।

इस एनकाउंटर के विरोध में शहर के सफाईकर्मियों ने झाड़ू डाउन हड़ताल कर दी है। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के बाहर एकत्र हो रहे है। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

एनकांउटर के विरोध में गुरूवार  सुबह ही बड़ी संख्या में मथुरादास माथुर अस्पताल में वाल्मीकि समाज के लोगों जमा हो गए। अभी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध बना हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी प्रदर्शनकारियों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हैं।  शहर में बवाल होने वाले संभावित इलाकों में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

आरोप: फर्जी है एनकाउंटर
वाल्मीकि समाज अभी तक शव उठाने के लिये तैयार नहीं हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समझाइश में जुटे हैं। लेकिन वाल्मीकि समाज ने एनकाउंटर को फर्जी बताते इसके विरोध में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि  जोधपुर में बुधवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा का एनकाउंटर कर दिया था। लवली कंडारा जोधपुर शहर के रातानाडा थाने का वांछित मुल्जिम था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?