भरतपुर
लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor) ने अपने सेवा सप्ताह की शुरुआत बेहद अनोखे और भावनात्मक अंदाज़ में की। शनिवार को स्वास्थ्य मंदिर, रंजीत नगर में आयोजित जागरूकता अभियान में क्लब सदस्यों ने दीन-हीन और जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर न सिर्फ़ उनका दुख-दर्द सुना, बल्कि उनसे घुलमिल कर उन्हें जीवन की कठिनाइयों से लड़ने का हौसला भी दिया।
कार्यक्रम संयोजक पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंदिर में पढ़ने वाले 50 से अधिक विद्यार्थियों को भोजन कराया गया। क्लब के सदस्यों ने उनसे भावनात्मक लगाव रखते हुए सामाजिक कल्याण का संकल्प लिया।
क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा – “भावनात्मक लगाव से ही समाज की सच्ची सेवा संभव है। प्रेम में वो ताकत है जो किसी भी दुःख-दर्द को दूर कर सकता है।” उन्होंने बच्चों को हंसाया, खिलाया और प्रेरित किया कि बड़े होकर वे भी समाज सेवा को अपना ध्येय बनाएं।
डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य मंदिर के संस्थापक वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा किए जा रहे सेवाभाव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था वास्तव में भावनात्मक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की मिसाल है।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष लायन रमेश चंद सिंघल, एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार, लायन डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, संजय खंडेलवाल, अजय मंघा, राजकुमार फौजदार, विजय सिंह, शेखर खंडेलवाल, अनिल अरोड़ा, मोहन मंगलानी, प्रमोद शर्मा, कोमल सिंह, मनोज फौजदार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
रविवार को सेवा सप्ताह के तहत सुबह 9 बजे काली की बगीची पर क्लब सदस्यों द्वारा पशु-पक्षियों की सेवा की जाएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला | लाखों कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली गिफ्ट, इतना बढ़ गया DA
‘सबकी मां मरती है, नाटक मत करो’ | इस सरकारी बैंक के जोनल हेड पर बर्बर तानाशाही के आरोप, मेल वायरल
कैबिनेट से निकला दिवाली धमाका | कर्मचारियों की सैलरी में सीधा इजाफा, इतना बढ़ गया DA
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
