कोटा
‘धरती मां कराह रही है और इंसान अभी भी सो रहा है’ — इसी चेतावनी को संदेश बनाकर राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन और स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान ने कोटा में प्रकृति रक्षा का बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को कर्णेश्वर योजना स्थित ओम ग्रीन मीडोज कम्युनिटी हॉल में हुई बैठक में तय हुआ कि 12 सितंबर की ब्रह्म वेला (सुबह 6:15 बजे) 363 वृक्षों की एक साथ रोपाई की जाएगी। यह आयोजन उन 363 प्रकृति-प्रेमी शहीदों की स्मृति में होगा, जिन्होंने 295 वर्ष पूर्व (12 सितंबर 1730, खेजड़ली, जोधपुर) पेड़ों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए थे।
बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट गिरिराज गुप्ता ने कहा— ‘वृक्ष लगाना कोई उपकार नहीं, यह हर व्यक्ति का जीवनभर का कर्तव्य है। जन्म से मृत्यु तक हम प्रकृति से लेते हैं, अब लौटाने का वक्त है। कोरोना काल ने सबको सिखा दिया कि इंसान बिना ऑक्सीजन के दो मिनट भी नहीं टिक सकता।’
अध्यक्षता कर रहे पदम जैन (प्रबंधक, ओम ग्रीन मीडोज) ने आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के संकल्प का हवाला देते हुए कहा कि एक करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य तभी सफल होगा, जब समाज का हर वर्ग इसमें शामिल हो।
बैठक में कोटा महानगर संयोजक श्याम मनोहर हरित ने विस्तार से बताया कि यह वृक्षारोपण ओम ग्रीन मीडोज मल्टी से सटी वन विभाग की भूमि पर होगा, जिसमें छायादार, फलदार और औषधीय पौधों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर ओम अर्बन हाइट सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र पारेता, सचिव वैभव जैन, साथ ही सुरेंद्र जैन, राजेंद्र खंडेलवाल, योगेश जैन, तेजराज सिंह मीणा, सीएल प्रजापति, दिवाकर जोशी, गणेश जांगिड़, अरविंद गर्ग, यूस भाटी सहित बड़ी संख्या में प्रकृति-प्रेमी बंधु मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से आह्वान किया गया कि यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि धरती को बचाने का संकल्प है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें