हरि कीर्तन एवं भजन जिकड़ी दंगल में पौराणिक कथाओं पर कीर्तन गायन मंडलों ने दी भव्य प्रस्तुतियां

वैर 

गांव बा‌छरैन में  श्री श्याम हरी कीर्तन मंडल  बा‌छरैन द्वारा तीन दिवसीय हरि कीर्तन एवं  भजन जिकड़ी दंगल कार्यक्रम में पौराणिक कथाओं को लेकर कीर्तन गायन मंडलों ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी।

भजन जिकड़ी कार्यक्रम दंगल में 9 कीर्तन गायन मंडलों ने भाग लिया। इनमें श्याम कीर्तन मण्डल-बाछरैन, कटारा कीर्तन मण्डल, महू ख़ास कीर्तन मण्डल , रेटा कीर्तन मण्डल, आदर्श कीर्तन मण्डल बाछरैन, जमालपुर कीर्तन मण्डल, ढिंढोरा कीर्तन मण्डल, चुरारी कीर्तन मण्डल, नंगला धरसोनी कीर्तन मण्डल आदि  ने भाग लिया।

 इस मौके पर श्याम कीर्तन मंडल और आदर्श कीर्तन  मंडल बाछरैन द्वारा सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर का शाल ओढ़ाकर एवं अशोक कोली सरपंच बाछरैन को फेंटा पहनाकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर सुमन कोली ने कहा कि  यह हरि कीर्तन एवं भजन जिकड़ी कार्यक्रम हमें गायन के माध्यम से सनातन संस्कृति एवं समाज में रहने की नैतिकता सिखाते  हैं। हम रामायण एवं महाभारत की कथा भर्तृहरि के नैतिक वचनों को सुनकर अपने जीवन में उनको ढालने का प्रयास करते हैं। यह कीर्तन हमें अध्यात्म की ओर तो ले जाते है। साथ ही साथ हमें जीवन के उच्च मानवीय मूल्यों को सिखाते हैं। हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार करते हैं। साथ ही नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति से परिचित करवाते हैं । भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है तथा परंपरागत गायन पद्धति आगे बढ़ती है। रागों का तालों  का मेल कर ग्रामीण सांस्कृतिक जीवन से ओत – प्रोत यह भजन कीर्तन हमें भारत दर्शन कराते हैं।

 इस अवसर पर दरवसिंह पंचायत समिति सदस्य, कप्तान सिंह सरपंच घटारी, लोहरे बाबा, राजेशसिंह, सत्यवीर, पूरनसिंह, बालस्वरूप , मुरारी लाल जांगिड, भीमो, बलवीरसिंह, सत्यजीत, परमसुख, द्वारिकाप्रसाद, रामदयाल, बलजीत सोमबत्ती, अंगूरी कलावती आदि सहित सैकड़ों श्रोतागण उपस्थित थे।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कांग्रेस नेता सहित चार दलाल 18 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार | RPSC भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे 40 लाख

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई

भरतपुर में घर के बाहर सो रहे अधेड़ का मर्डर, धारदार हथियार से किया वार