टोंक / जयपुर | नई हवा ब्यूरो
किरोड़ी ने युवाओं से कहा है बेरोजगारों से जिसने भी रुपए लिए हैं, उनके नाम बताएं; वे वापस दिलाएंगे
REET-2021 Paper Leak Scam को लेकर बुरी तरह फंसी गहलोत सरकार के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। टोंक में PWD के एक कनिष्ठ सहायक ने सुसाइड कर लिया। इस इस कनिष्ठ सहायक ने एक सोसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने REET में पास करने के एवज में 40 लाख रुपए लेने की बात कही है। साथ में उसने उन कुछ दलालों के नाम भी बताए हैं जिनको उसने पास करने के एवज में वसूली गई राशि सौंपी।
PWD के एक कनिष्ठ सहायक ने ऐसे समय पर आत्महत्या की है जब एक दिन पहले ही सरकार REET परीक्षा निरस्त करने की घोषणा कर चुकी है। आत्महत्या के इस मामले को इसे से जोड़ कर देखा जा रहा है। विधान सभा के बजट सत्र में इस मामले को लेकर और बखेड़ा खड़ा हो सकता है। अब गहलोत सरकार REET-2021 Paper Leak Scam में पूरी तरह घिर चुकी है। भाजपा सांसद किरोड़ी मीना सामने आई इस नई घटना के बाद कहा कि यह सरकार की विफलता है।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के इस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय अधिकारियों ने इसकी सूचना SOG सहित अपने तमाम अला अधिकारियों को दे दी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह उसको सूचना मिली थी कि लोकेश (27 )पुत्र लड्डू लाला मीणा निवासी रानीपुरा थाना नगर फोर्ट, टोंक हाल कनिष्ठ सहायक PWD हिंडौली ऑन डेपूटेशन मूल पदस्थापन नैनवा, बूंदी ने अपने आवास पर रस्सी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है।
इस सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां मृतक के भाई ने एक सोसाइड नोट सौंपा। इसमें मृतक ने REET में पास करने के एवज में अपने परिचितों से 40 लाख रुपए लेने की बात लिखी गई है और बताया गया है कि इसमें से 24 लाख रुपए रणवा चौहटन निवासी कैलाश विश्नोई और 16 लाख रुपए जयपुर के देवराज गुर्जर को दिए थे। इस सोसाइड नोट के बाद पुलिस, SOG और सर्कार में बड़ी हलचल मच गई है।
टोंक जिले के लोकेश मीना की खुदकुशी को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि पता नहीं ऐसे और कितने जवान आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। यह सरकार की विफलता का परिणाम है। दलालों के चंगुल में फंसे बेरोजगारों को इस मुश्किल घड़ी में सहारा देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह बेरोजगारों से जिसने भी रुपए लिए हैं। उनका नाम वे उन्हें लिखकर दें, बेरोजगारों के रुपए दिलवाने में वे पूरी मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि REET में चीट से पीड़ित बेरोजगार बिना संकोच के पेपर बेचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाएं। पीड़ित का नाम गोपनीय रखा जाएगा। REET के अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के दौरान आवास, कोचिंग और अन्य खर्चों की भरपाई सरकार से करवाने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि हर अभ्यर्थी के चार महीने में करीब 90 हजार रुपए खर्च हुए हैं। सभी अभ्यर्थियों को नकद भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार से मांग की है कि REET में करीब 1.23 लाख अभ्यर्थियों के 140 से ज्यादा अंक आए हैं, उनका परिणाम सार्वजनिक किया जाए अन्यथा उनकी OMR शीट और अन्य प्रमाणों को खुर्द-बुर्द किया जा सकता है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग (Demand for CBI probe into REET paper leak) दोहराई है, ताकि बड़े सरगनाओं तक पहुंचा जा सके।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
