जयपुर
आदर्श नगर थाने में एक वकील को अवैध रूप से हिरासत में रखने और मारपीट करने के आरोप के खिलाफ गुरुवार को शहर में वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वकीलों ने पहले कलेक्ट्रेट सर्किल पर रास्ता जाम किया और बाद में एक समूह कमिश्नरेट पहुंचकर नारेबाजी करता रहा। हालात तनावपूर्ण बने रहे, जिसके चलते यातायात को कई स्थानों पर डायवर्ट करना पड़ा।
वकील देवेंद्र मीणा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें एक धोखाधड़ी प्रकरण में आरोपी बनाते हुए थाने में हिरासत में रखा और मारपीट की। यह खबर मिलते ही वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव पचार ने बताया कि प्राथमिक कार्रवाई के तहत आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल रतीराम को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच एएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, वकील की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
देर शाम पुलिस अधिकारियों और वकीलों के प्रतिनिधिमंडल के बीच समझौता वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। प्रदर्शन के कारण शहर में कई घंटे तक जाम लगा रहा और यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
