दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान

जयपुर 

राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार तड़के तेज रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला। जयपुर (Jaipur) के चौमूं थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा नेशनल हाईवे-52 पर रामपुरा पुलिया के पास सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार एसयूवी ने तीन बाइकों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि सभी लोग खाटू श्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, सभी मृतक उत्तरप्रदेश में बनारस के रहने वाले हैं और जयपुर के करधनी थाना इलाके में रहते थे। ये सभी सात लोग तीन बाइकों पर मंगलवार को खाटू श्यामजी गए थे। देर रात लौटते वक्त चौमूं के पास उनकी बाइकों में सामने से आई एसयूवी ने टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर घायल हुए। अस्पताल ले जाते समय तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।

चौमूं एसएचओ प्रदीप शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS, जयपुर) भिजवाया। तीन शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में और एक शव को चौमूं अस्पताल में रखवाया गया है।

इनकी हुई मौत 

  • वीरेंद्र श्रीवास्तव
  • सुनील श्रीवास्तव (पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव)
  • श्वेता श्रीवास्तव (पत्नी लक्की श्रीवास्तव)
  • लक्की श्रीवास्तव (पुत्र इंद्रप्रकाश श्रीवास्तव)

ये हुए घायल 

  • अविनाश (पुत्र विजय बहादुर)
  • रौनक (पुत्र अविनाश)
  • संगीता (पत्नी वीरेंद्र सिंह)

घायलों का SMS अस्पताल, जयपुर में उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक की तलाश तेज़ी से जारी है और घटना के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम

जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत

चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद

10 साल की मेहनत का चमत्कार: वैज्ञानिकों ने बनाई ‘यूनिवर्सल किडनी’| अब हर ब्लड ग्रुप को लग सकेगी एक ही किडनी, बचेंगी हजारों जिंदगियां

स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें