जयपुर
जयपुर जेल में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को जिला कारागृह जयपुर में तैनात जेल प्रहरी जगवीर सिंह को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर तृतीय को शिकायत मिली थी कि परिवादी का भाई फिरौती के केस में पिछले आठ दिनों से जिला जेल में बंद है। जेल प्रहरी जगवीर सिंह ने कैदी को जेल में परेशान न करने की एवज में परिवादी से कुल 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इस शिकायत पर एसीबी ने उप महानिरीक्षक द्वितीय, राहुल कोटोकी के सुपरविजन में कार्रवाई की। ज्ञान प्रकाश नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सुरेश कुमार स्वामी, उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप रचकर जगवीर सिंह को 26 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। एसीबी का कहना है कि जांच के बाद यह भी पता लगाया जाएगा कि जेल के भीतर और कौन-कौन इस गोरखधंधे में शामिल है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
