बाबूराम वेदांता स्पेशल स्कूल में गूंजी तालियां | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस, बच्चों ने जीता दिल

लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर (Lions Club Bharatpur Kohinoor) द्वारा बाबूराम वेदांता स्पेशल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय  दिव्यांगजन दिवस मनाया गया। मूक-बधिर व मानसिक रूप से विशेष विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार, वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित।

भरतपुर 

लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस बाबूराम वेदांता स्पेशल स्कूल में बड़े ही स्नेह और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ, जिसमें मुख्य आतिथ्य क्लब अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को संस्थापक लायन रमेश चंद सिंघल, पीएमजेएफ लायन प्रेमपाल सिंह, लायन डॉ. मगन प्रसाद, लायन कमल कपूर, लायन मोहन मंगलानी, लायन संजय खंडेलवाल, लायन रामवीर सिंह डागुर, लायन प्रमोद खंडेलवाल तथा उप प्रधानाचार्य राकेश गर्ग का संरक्षण प्राप्त रहा।

क्लब अध्यक्ष प्रो. गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के मूक-बधिर एवं मानसिक विमंदित विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रमों से प्रसन्न होकर उन्होंने अपनी ओर से 1100 रुपये नगद प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन प्रवीण फौजदार द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को बिस्कुट का पैकेट और केले वितरित किए गए। वहीं डीपीएस एंड शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक लायन रामवीर डागुर ने सभी विद्यार्थियों को पेंसिल एवं रबर प्रदान किए।

उप प्रधानाचार्य राकेश गर्ग ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाती है, जिसमें विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। उत्साहवर्धन हेतु इन्हें प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न से भी सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष संस्था द्वारा धन सिंह मदेरणा, करतार सिंह मदेरणा एवं कविता कुमारी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने अपने भावनात्मक उद्बोधन में बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1992 से यह दिवस शुरू किया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकार, कल्याण, समानता और संवेदनशीलता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा—“दिव्यांगजन भगवान की विशेष शक्ति हैं। वे सिर्फ सहायता के पात्र नहीं, बल्कि प्रेरणा और संभावनाओं का भविष्य भी हैं।”

लायंस क्लब के संयुक्त सचिव सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. मगन प्रसाद ने कहा कि समाज ऐसा होना चाहिए जहाँ हर व्यक्ति सम्मान, पहचान और गरिमा के साथ जीवन जी सके। उन्होंने प्रमुख भारतीय दिव्यांग खिलाड़ियों—देवेंद्र झाझरिया, दीपा मलिक, अरुणिमा सिन्हा, सत्येंद्र सिंह लोहिया—का उल्लेख करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है।

कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकगण, विद्यार्थियों के अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। संचालन प्रवेंद्र सिंह राणा ने किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भजनलाल सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक | अनुकंपा नियुक्ति, प्रवासियों की नई पॉलिसी और ट्रेड प्रमोशन सहित किए ये अहम फैसले

कानून की किताब में जो धारा है ही नहीं… उसी पर दे दिया तलाक! हाईकोर्ट सख्त; बोला- फैमिली कोर्ट जज ने ‘काल्पनिक 28A’ के नाम पर तोड़ी शादी, डिक्री तुरंत रद्द—अब वैवाहिक कानूनों की ट्रेनिंग अनिवार्य

HRA–CCA पर सरकार का कड़ा डंडा | गलत भुगतान वाले सभी कर्मचारियों से अब रिकवरी होगी, विभागों में मची खलबली

सरकार का बड़ा फैसला: अब सैलरी स्लिप की तरह हर महीने मिलेगी पेंशन स्लिप | जानिए किस बड़ी वजह से उठाया गया ये सख्त कदम

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।