CA फाइनल का रिजल्ट घोषित, ओल्ड स्कीम में तमिलनाडु के एस्साकिराज और न्यू स्कीम में मुंबई की कोमल किशोर जैन टॉपर

नई दिल्ली 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ICAI ने पिछले साल नवंबर में आयोजित सीए फाइनल के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए। परीक्षार्थी icaiexam.icai.org या caresults.icai.org पर जाकर अपने रोल नंबर, पिन व रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट (ओल्ड और न्यू) चेक कर सकते हैं। सीए ओल्ड स्कीम का रिजल्ट 5.84 फीसदी और न्यू स्कीम का रिजल्ट 14.47 फीसदी रहा।

घोषित नतीजों के अनुसार सीए फाइनल ओल्ड स्कीम में तमिलनाडु के सलेम के एस्साकिराज ए ने 800 में से 553 अंक (69.13 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं चेन्नई की श्रीप्रिया आर 62.63 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और जयपुर के मयंक सिंह 61.13 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

सीए फाइनल न्यू स्कीम कोर्स में मुंबई की कोमल किशोर जैन ने 800 में से 600 अंक (75 फीसदी) हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सूरत के मुदित अग्रवाल 73.63 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और मुंबई की राजवी भाद्रेश नाथवनी 73.38 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

टॉप 50 में जयपुर ब्रांच से 12 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह

डानकारी के अनुसार जयपुर ब्रांच से इस बार न्यू सिलेबस में टॉप 50 में 10 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई, जबकि ओल्ड सिलेबस में दो स्टूडेंट्स ने टॉप 20 में जगह बनाई है। मयंक सिंह को  800 में से 489 मार्क्स मिले और ऑल इं‌डिया रैंक (AIR) 3rd रही। वहीं, प्रियंकर जैन को AIR 6th रैंक मिली। उनको 800 में से 578 मार्क्स मिले। इसी तरह आशिमा राठौड़ ने 800 में से 444 स्कोर कर AIR 13वीं रैंक प्राप्त की। इनके अलावा गुंजन जैन 14वीं, नारायण झंवर 18वीं, रौशनी 27वीं रैंक, हर्ष मित्तल 33वीं, तन्मय गुप्ता की 35वीं रैंक, निखिलेश जैन 39वीं, निकुंज माहेश्वरी 42वीं, नैंसी अग्रवाल 46 और यश खंडेलवाल 48वीं रैंक के साथ टॉप 50 में रहे।

इतने हुए पास

सीए ओल्ड स्कीम में ग्रुप-I और ग्रुप-II दोनों मिलाकर कुल 4143 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 242 पास हुए। इसमें पासिंग परसेंटेज 25% रहा। वहीं सीए न्यू स्कीम में ग्रुप-I और ग्रुप-II दोनों मिलाकर कुल 19284 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 2790 पास हुए।  इसमें पासिंग परसेंटेज 40.96% रहा।

कोविड-19 महामारी के चलते वर्ष 2020 में सीए फाइनल परीक्षा के आयोजन में देरी हुई। कोविड-19 से बचाव संबंधी गाइडलाइंस का पालन करते हुए 21 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच देश के हजार से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS