राजस्थान में होटल बना श्मशान, 4 साल के मासूम समेत 4 जिंदा जले | मां ने बचाने को बच्चे को खिड़की से फेंका, कई जख्मी, चीखों से गूंज उठा बाजार

अजमेर 

राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) शहर का डिग्गी बाजार गुरुवार सुबह चीखों से गूंज उठा। यहां स्थित पांच मंजिला होटल नाज़ में भीषण आग लग गई जिससे  4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक 4 साल का मासूम बच्चा और एक महिला शामिल हैं। डेढ़ साल का एक बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया है। इस खौफनाक मंजर ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 8 बजे होटल के एसी में विस्फोट हुआ और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। संकरी  गलियों के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में देरी हुई, पर फायर ब्रिगेड के जवानों ने जान की बाजी लगाकर आग पर काबू पाया।

मां की ममता बनी ढाल
आग की लपटों में घिरे एक कमरे में फंसी मां ने अपनी हिम्मत नहीं हारी। उसने अपने छोटे बेटे को खिड़की से नीचे खड़े शख्स की ओर फेंक दिया — बच्चा बच गया, लेकिन खुद मां झुलस गई।

इसी तरह तीसरी मंजिल पर फंसे दो जायरीन को जान बचाने के लिए नीचे कूदना पड़ा। कई लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगाई, जिससे वे घायल हो गए। सभी घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी की तबीयत भी बिगड़ गई

जिला कलेक्टर और एडीएम मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि होटल में 18 लोग ठहरे हुए थे। आग पर काबू पा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। होटल की आग का कारण प्राथमिक जांच में इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट बताया गया है। सवाल यह है कि क्या पांच मंजिला होटल में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा थी? क्या यह हादसा टल सकता था?

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बिना कागज़, बिना कलम… जज ने कर दिया इंसाफ! | तीन आपराधिक केसों में मौखिक ‘रिहाई’, हाईकोर्ट ने बर्खास्त कर कहा – यह बर्दाश्त नहीं

बिल्डरों और बैंकों के गठजोड़ पर सुप्रीम कोर्ट का चला चाबुक, सीबीआई को आदेश: सामने लाए जाएं इन गठजोड़ों के घोटाले | सबवेंशन स्कीम की आड़ में 5000 करोड़ का खेल

फैसला लिखने लायक भी नहीं निकले जज साहब! | हाईकोर्ट ने तीन महीने की ट्रेनिंग पर भेजा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें