भरतपुर के SP ऑफिस में हाईवोल्टेज ड्रामा, चाचा ससुर, साले और जीजा के बीच हो गई हाथापाई, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में किया बंद

भरतपुर 

भरतपुर के एसपी ऑफिस में शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एसपी आफिस में  चाचा ससुर, साले और  जीजा के बीच जमकर हाथापाई हो गई। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों के बीच बचाव किया और थाने में बंद कर दिया।

दरअसल मामला लव मैरिज का है। लेकिन शादी के कुछ दिनों ही बाद ही युगल में अनबन शुरू हो गई। सेवर थाना इलाके के मालीपुरा गांव निवासी और फारेस्ट विभाग में सूचना सहायक अरुण ने चक्कुरका गांव की रहने वाली पंचायत सेवर पंचायत समिति में सूचना सहायक के पद पर तैनात मोनिका नाम की लड़की से साल 2018 में लव मैरिज की थी। अरुण के दो साल का बच्चा भी है।

ऐसे पहुंच गए SP ऑफिस
मोनिका के चाचा मान सिंह के मीडिया तक पहुंचे  बयानों को मानें तो उनका दामाद अरुण बेटे को मोनिका से छीन कर अपने पास रखना चाहता है। मोनिका ने जब अपने भाई धर्मेंद्र को बताया कि अरुण घर से बेटे को लेकर कहीं जा रहा है तो भाई धर्मेंद्र और उसका चाचा मान सिंह ने अरुण की गाड़ी का पीछा किया। और एसपी ऑफिस के सामने अरुण की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। अरुण मान सिंह की गाड़ी को टक्कर मार वहां से  भाग निकला।

रास्ते से जा रहे एक व्यक्ति ने देखा कि  एक गाड़ी दूसरी गाड़ी को टक्कर मारने के बाद भाग रही है तो उसने अपनी गाड़ी अरुण की गाड़ी के आगे लगा दी। अरुण ने उसकी भी गाड़ी को टक्कर मार दी। और अपने आप को फंसता देखा एसपी ऑफिस में घुस  गया। मान सिंह और धर्मेंद्र भी एसपी ऑफिस में जा धमके और दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। शोर की आवाज सुन एसपी ऑफिस के सभी अधिकारी बाहर आ गए और दोनों पक्षों को पकड़ मथुरा गेट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं दी है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?