सीकर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के गृह जिले सीकर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में पहुंचे समायोजित शिक्षाकर्मियों का सात फरवरी को डेरा जमा रहा। ये शिक्षाकर्मी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने में संवेदनहीनता बरत रही है। अब समायोजित शिक्षाकर्मी सरकार का ऐसा रवैया सहन नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी मांग को लेकर दस फरवरी से आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की। तब भी मांग पूरी नहीं हुई तो विधानसभा का भी धेराव किया जाएगा |
अपने तय कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए इन समायोजित शिक्षाकर्मियों ने सीकर में पहले एक बड़ी रैली निकाली और फिर सभा की। सभा में कर्मचारी नेताओं ने सरकार को जमकर कोसा और कहा कि उनके संगठन द्वारा अनेक बार शिष्ट मण्डलों व अनेक मंचों के माध्यम से सरकार से कईबार अनुनय-विनय की जा चुकी है। पर उस पर इसका कोई असर होता दिख नहीं रहा। नौकरशाही पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने में रोडे अटका रही है। सरकार की हठधर्मिता, निरंकुशता व संवादहीनता के कारण आज संघ को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के अनेक विधायक हमारी वैधानिक मांग को जायज मान चुके हैं। इसके बाद भी पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित कर रखा है।
नवें दिन भी जारी रहा अनशन
इधर समायोजित शिक्षाकर्मियों का अनशन नवें दिन भी जारी रहा। समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेशाच्ध्यक्ष सरदार सिं बुगालिया के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री शिवराम नागदा, प्रदेश उपसभाध्यक्ष ययार्थ खींची, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह राठौड, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलजीत शर्मा की अगुवाई में सीकर, श्रीगंगानगर जिलों के बाबूलाल, अभय कुमार जैन, ओमप्रकाश शर्मा, दामोदार लाल शर्मा, शुभकरण गोरालिया, सागरमल शर्मा, बलदेव शर्मा, रामस्वरूप , मुकेश सैनी , मदन लाल शर्मा, महेश कुमार , हेमन्त, देवेन्द्र , विष्णु शर्मा, सवैश शर्मा, अरूणा देवी, परमेश्वरी देवी, भगवान राम , सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रकाश, सुबोध, नीरू खरे, मंजू श्रीवास्तव, सरिता आभा त्यागी, सुशीला शर्मा, सुनीता, नानुराम ओमप्रकाश अवस्थी, भीमप्रकाश माली, सन्दीप आदि अनशन पर बैठे।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS