भरतपुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच (Pandit Deendayal Upadhyaya Smriti Manch), भरतपुर द्वारा उनकी 57वीं पुण्यतिथि पर हरभान मार्केट, सहयोग नगर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
पं. दीनदयाल का जीवन-एकात्म मानववाद और राष्ट्रवाद का प्रतीक
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह जघीना ने की, जबकि मुख्य अतिथि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद श्यामसुंदर गौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ, जिसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्य वक्ता संतोष अग्रवाल ने कहा कि “पं. दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन गरीबों के कल्याण और राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने ‘अंत्योदय’ और ‘एकात्म मानववाद’ के सिद्धांत को स्थापित किया, जो आज भी प्रासंगिक है।”
मुख्य अतिथि नरेंद्र गोयल ने अपने संबोधन में कहा, “पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना अखंड भारत का निर्माण था। उन्होंने ‘इस राष्ट्र में दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया और अपने राष्ट्रवादी विचारों के लिए बलिदान दिया। उनकी विचारधारा आज भी भारतीय जनता पार्टी की नींव है।”
रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह जघीना ने कहा कि “आज के युवाओं को पं. दीनदयाल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उनके विचार हमें राष्ट्र सेवा की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।”
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री युवा संतोष चतुर्वेदी ने कुशल संचालन किया और अंत में कुलदीप सिंह जघीना ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जन
गिरधारी तिवारी, नरेंद्र गोयल, संतोष अग्रवाल, श्यामसुंदर गौड़, कुलदीप सिंह जघीना, संतोष चतुर्वेदी, देवो पंडा, राजेश राठी, राजकुमार जैन, राजू मोरौली, दिनेश लवानिया, एडवोकेट पावन कौन्तेय, मुकेश पाठक, कांति स्वरूप सक्सेना, कृष्णा शर्मा, नेतराम जाटव, विष्णु अग्रवाल, मनोज दुबे, शैलेंद्र उपाध्याय, छैल बिहारी, ओंकार पंचोली, दीपक तिवारी, मुकेश शर्मा, रोशनलाल सिरोहिया, पुरनचंद जैन, डॉ. देवेंद्र भारद्वाज, प्रदीप दंडोतिया, संदीप तिवारी, गिरवर जघीना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें