चेन्नई
चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 14 अप्रेल को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर हैदराबाद के बीच मैच से RCB के कप्तान विराट कोहली बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं। विराट कोहली के खिलाफ आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का मामला दर्ज हुआ है, जिनमें वे डगआउट में आउट होने के फ्रस्ट्रेशन में कुर्सी पर बल्ले से मारते हुए दिखे। कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक के उल्लंघन का आरोप स्वीकार किया। मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे, नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 29 गेंदों में 33 रन बनाए और जेसन होल्डर की गेंद पर विजय शंकर के हाथ में अपना कैच दे बैठे। जैसे ही वे पवेलियन लौट रहे थे तो गुस्से में उन्होंने पहले अपने बल्ले से बाउंड्री पर वार किया फिर उन्होंने अपने बल्ले से कुर्सी पर मारकर गिरा दिया।
हालांकि उनके खिलाफ कोई फाइन या बरखास्त करने जैसा कदम नहीं उठाया गया है। फिर भी आखिरी फैसला रेफरी का होगा। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक खिलाड़ी मैदान के किसी भी वस्तु को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उस मैच में आरसीबी 6 रन से जीती थी। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे विराट गुस्से से तमतमाए लग रहे थे, इसकी खीझ उन्होंने डगआउट में खाली पड़ी कुर्सी को बल्ले से मारकर निकाली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है। इस तरह से गुस्सा निकालने के लिए विराट को मैच के बाद फटकार भी मिली है। बयान में कहा गया कि कोहली ने कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 ऑफेंस 2.2 को एडमिट किया है। कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी फैसला होता है।’
ये भी पढ़ें
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार