चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में 14 अप्रेल को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर हैदराबाद के बीच मैच से RCB के कप्तान विराट कोहली बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं। विराट कोहली के खिलाफ आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का मामला दर्ज हुआ है, जिनमें वे डगआउट में आउट होने के फ्रस्ट्रेशन में कुर्सी पर बल्ले से मारते हुए दिखे। कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 के तहत लेवल एक के उल्लंघन का आरोप स्वीकार किया। मैच रैफरी वी नारायण कुट्टी थे, नितिन मेनन और उल्हास गंधे मैदानी अंपायर थे।