वैर
भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने सरकार पर लोकतंत्र को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता के मद में चूर होकर जनता की आवाज को अनसुना कर रही है। उन्होंने भौड़ागांव रायपुर में 44 दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन में शामिल होकर आंदोलनकारियों का समर्थन किया और सरकार पर संवादहीनता का आरोप लगाया।
रिश्वत के बदले गिरवी रखवाई सोने की अंगूठी, ACB ने पकड़ा रंगे हाथ
पूर्व सांसद ने कहा, “लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन सरकार और प्रशासन बातचीत करने को तैयार नहीं हैं। शांतिपूर्ण गांधीवादी आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार उकसाने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन मांगों को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं, वह सरकार और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है, लेकिन वे इसे पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।
धरने में शामिल होते हुए पंडित रामकिशन ने साफ शब्दों में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वे खुद सबसे आगे गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विरोधियों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस और मुकदमों का सहारा ले रही है, जबकि लोकतंत्र में सभी को धरना प्रदर्शन करने और अपनी बात कहने का संवैधानिक अधिकार है।
संवाद से निकलेगा समाधान: इंदल सिंह जाट
किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इंदल सिंह जाट ने सरकार से अपील की कि वह आंदोलनकारियों से संवाद स्थापित कर समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करना चाहिए ताकि शांतिपूर्ण आंदोलन को किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति में न बदला जाए।
धरने में विभिन्न नेताओं ने रखी अपनी बात
धरने में राजू रायपुर, राम सिंह भौड़ा, मुकेश फौजी, राजू नावर, हेमंत कसाना, लाखन सिंह गुर्जर, कपिल देव, रामप्रसाद पटेल, बनवारी, तुरसी गोठिया समेत कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और सरकार से जल्द समाधान की मांग की। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने धरने में हिस्सा लिया। सभा की अध्यक्षता बाबा केशवदास महाराज ने की, जबकि संचालन मुकेश फौजी ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रिश्वत के बदले गिरवी रखवाई सोने की अंगूठी, ACB ने पकड़ा रंगे हाथ
भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें