नीमकाथाना
पांच महीने की दो मासूम बच्चियों की किलकारियां उनके ही पिता को इतनी नागवार गुजरीं कि उसने उन्हें अपनी ही पत्नी के सामने पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। जब बच्चियों की मां होश में आई, तो उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी—गोद सूनी थी, आंखें पत्थराई थीं, और चारों तरफ एक सन्नाटा था, जो उसके दिल को चीर रहा था।
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
बेटा नहीं हुआ, इसलिए बेटियां मार दीं…
मानवता को शर्मसार कर देने वाली ये घटना राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना की है। आरोपी अशोक को अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए बेटा चाहिए था। लेकिन 4 नवंबर 2024 को उसकी पत्नी अनीता ने जुड़वा बेटियों—निधि और नव्या—को जन्म दिया। यह मासूम जीवन उसके लिए खुशी का नहीं, बल्कि गुस्से और नफरत का कारण बन गया।
बेरहम रात: पिता ने चार मासूमों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी पर झूल गया
गुरुवार दोपहर, जब अनीता अपनी बेटियों का टीकाकरण कराकर लौटी, तो घर में बहस शुरू हुई। यह बहस धीरे-धीरे हिंसा में बदल गई। अशोक ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। और फिर… जो हुआ, उसे सोचकर भी रूह कांप जाती है। अशोक ने अपनी ही बच्चियों को बेरहमी से उठाया और जमीन पर पटक दिया। चीखें तक नहीं निकलीं, क्योंकि उनकी नन्ही-नाजुक गर्दनें टूट चुकी थीं।
बच्चियां मरी पड़ी थीं, परिवार चुप था, मां टूटी हुई थी
जब अनीता को होश आया, तो उसकी बेटियां कहीं नहीं थीं। उसने अपने पति और ससुरालवालों से पूछा, लेकिन सबने चुप्पी साध ली। मानो कुछ हुआ ही न हो। तब मां ने अपने भाई सुनील को फोन किया। सुनील आया, पुलिस को बुलाया, और जब जांच हुई तो सच सामने आ गया—अशोक ने बच्चियों के शव घर से दो किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में दफना दिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मां की बेहोशी, परिवार की चुप्पी और दफनाई गई मासूम जिंदगियां
पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोतवाली थाने के एसआई वीरेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी अशोक अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए बेटे की चाह रखता था, लेकिन उसकी जुड़वा बेटियां हो गईं। यही वजह थी कि उसने इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया।
शुक्रवार सुबह आईपीएस रोशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम सरकारी जमीन पर पहुंची और खुदाई कर दोनों मासूमों के शव बरामद किए। मौके पर एफएसएल टीम भी मौजूद रही। शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब इस एंगल की भी जांच कर रही है कि बच्चियों को दफनाने में परिवार के किसी अन्य सदस्य ने आरोपी का साथ दिया था या नहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जब कोर्ट में एसपी को मिली ‘सजा’, दो घंटे तक कोर्ट रूम के बाहर खड़े रहना पड़ा | जानें पूरा मामला
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
बेरहम रात: पिता ने चार मासूमों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी पर झूल गया
रेलवे के 85,000 कर्मचारियों का प्रमोशन लटका, बोर्ड के फैसले से हड़कंप
पति के थप्पड़ से टूटी चार महीने की गर्भवती अंजलि, फांसी लगाकर दी अपनी जान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें