भैंसीना में किसानों की हुंकार: पानी और रोजगार के लिए सरकार को घेरा | 12 जनवरी को हलैना किसान सम्मेलन में जुटने का आह्वान

भरतपुर 

देश में किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए समाजवादी विचारक और पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने रविवार को भैंसीना में आयोजित किसान सभा में कहा कि “किसानों की समस्याओं को हल किए बिना देश की प्रगति अधूरी है।” उन्होंने किसानों की कर्जमाफी, सिंचाई के लिए पानी, और रोजगार को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

PNB में मृत पेंशनधारियों को ‘जिंदा’ दिखाकर 37 लाख की फर्जी निकासी, एक गिरफ्तार | ब्रांच मैनेजर फरार

पंडित रामकिशन ने कहा कि देश में 88% किसान छोटे भूखंडों पर खेती करते हैं। उनके लिए सस्ता सिंचाई पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। पानी की कमी से खेती लागत बढ़ती जा रही है, जिससे किसान लगातार कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ती जा रही है। 12 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ किए गए हैं, लेकिन इसका अधिकांश हिस्सा बड़े उद्योगपतियों को मिला है, जबकि किसान आत्महत्याओं और कर्ज के दबाव में पिस रहे हैं।

फिर बदल गया राजस्थान का भूगोल, 41 जिलों में सिमटा प्रदेश, तत्कालीन गहलोत सरकार के बनाए 9 जिले रद्द, 3 नए संभाग भी खत्म | भजनलाल केबिनेट का फैसला, जानें और क्या हुए अहम फैसले

किसान नेताओं का आह्वान
किसान नेता इंदल सिंह जाट ने किसानों को संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “जब तक किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने का कानून नहीं बनता, तब तक उनकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी। 12 जनवरी को हलैना में होने वाले किसान सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचने का संकल्प लें।”

सभा में इआरसीपी के तहत भरतपुर और डीग को सिंचाई का पानी देने, बाणगंगा नदी को गंभीर से जोड़ने और पचनां बांध के पानी के उचित बंटवारे की मांग उठाई गई।

शादी में शहंशाही खर्चा, अब हनीमून की जगह इनकम टैक्स के चक्कर | देश में 7500 करोड़ रुपये के कैश ट्रांजेक्शन, जयपुर से शुरू हुई जांच | बरातियों और घरातियों के बीच घूम रही आयकर विभाग की टीम

किसान सभा के प्रमुख मुद्दे

  • सिंचाई के पानी का संकट: बाणगंगा नदी में पानी लाने और सीता बांध को विकसित करने की मांग।
  • रोजगार के साधन: प्रदूषण रहित उद्योग लगाने और युवाओं को रोजगार देने की आवश्यकता।
  • किसानों की कर्जमाफी: अमीरों की तरह किसानों के ऋण माफ किए जाने पर जोर।
  • कृषि लागत: बढ़ती लागत और कम मुनाफे से परेशान किसानों को राहत देने की मांग।

सभा में भरतपुर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भूरा भारद्धाज, किसान नेता निभर्य सिंह बड़ेसरा, प्रवीण विजवारी,श्रीराम चन्देला, पूर्व सरपंच हुक्म सिंह झारौटी, सरपंच बिजेन्द्र सिंह बबेखर, ठा० तेज सिंह पथैना, शिशुपाल पथैना, पूर्व सरपंच केशव देव शर्मा और अन्य किसान प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। सभी ने सरकार से सिंचाई और रोजगार के मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की अपील की।

सभा का आयोजन और समापन
सभा की अध्यक्षता रामचरन मीणा ने की और संचालन शिशुपाल सिंह पथैना ने किया।
आभार रामचरन फौजी ने प्रकट किया।

सभा में आसपास के गांवों के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया और पानी आंदोलन को जारी रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में घनश्याम गाजीपुर, रमेश इन्दोलिया गाजीपुर, रामचरन गुर्जर भैसीन, दरब मीणा पूर्व सरपंच, रमेश चन्द पूर्व सररपंच, रामचरन मीणा, बच्चू सिंह, मूल चन्द पीटीआई, हरीराम मीणा, जीवन पंडित, मुकेश चौधरी, दिनेश सेठ ने भी हिस्सा लिया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

फिर बदल गया राजस्थान का भूगोल, 41 जिलों में सिमटा प्रदेश, तत्कालीन गहलोत सरकार के बनाए 9 जिले रद्द, 3 नए संभाग भी खत्म | भजनलाल केबिनेट का फैसला, जानें और क्या हुए अहम फैसले

शादी में शहंशाही खर्चा, अब हनीमून की जगह इनकम टैक्स के चक्कर | देश में 7500 करोड़ रुपये के कैश ट्रांजेक्शन, जयपुर से शुरू हुई जांच | बरातियों और घरातियों के बीच घूम रही आयकर विभाग की टीम

उत्तरप्रदेश के विद्यालयों में वर्ष 2025 के अवकाशों का कलेंडर जारी | इन तिथियों में रहेगा ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश | यहां देखें लिस्ट

IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा

‘नकाब हटाइए, नहीं हटाऊंगी’, कोर्ट रूम में वकील और जज के बीच तीखा टकराव | HC ने किया सुनवाई से इनकार | बुर्का पहने केस लड़ने कोर्ट पहुंची थी वकील

सुप्रीम कोर्ट में दूसरी पत्नी की ‘बड़ी डिमांड’; जज ने पूछा, अगर पति कंगाल हो जाए तो भी मांगेंगी 500 करोड़?

5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम

अब इस स्टेट के सरकारी कॉलेजों में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर और स्पोर्ट्स ऑफिसर के पदों के लिए बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन जल्द | जानें डिटेल

देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें