राजस्थान में अब 15 सितंबर तक हो सकेंगे कर्मचारियों के तबादले

जयपुर 

राजस्थान में अब सरकारी कर्मचारियों के तबादलों  की छूट अब एक माह और बढ़ा दी गई है। यानी अब सरकारी कर्मचारियों के तबादले 15 सितंबर तक हो सकेंगे। इससे पहले 14 अगस्त तक ही तबादलों की छूट थी। स्वतंत्रता दिवस पर सरकार ने ट्रांसफरों पर प्रतिबंध में छूट को एक माह आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

आपको बता दें कि प्रदेश में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक के लिए करीब तेरह माह बाद सरकारी कर्मियों के ट्रांसफर से बैन हटा था। इस कारण शनिवार देर रात तक कई विभागों मेंतबादला सूचियां सूचियां जारी होती रहीं। पंचायत चुनाव वाले जिलों में भी तबादले होने की जानकारी मिली है।

अब एक माह के लिए सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफरों पर प्रतिबंध में छूट और दे दी गई है। पंचायत चुनाव वाले  जिलों में आचार संहिता के हटने के बाद ही कार्य मुक्त होने और नया पद ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

आवेदन ऑनलाइन
प्रशासनिक सुधार विभाग ने 13 जुलाई को आदेश जारी कर 14 जुलाई से 14 अगस्त के बीच सभी विभागों की वेबसाइट के जरिए स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान किया गया था। आवेदन करने के लिए व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्मिक को उपस्थित नहीं होने और किसी भी कागजी आवेदन पत्र पर विचार नहीं करने की हिदायत दी गई थी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?