राजस्थान में बिजली संकट गहराया, कटौती का समय फिक्स, आपके यहां यह रहेगा समय

जयपुर 

राजस्थान में बिजली का संकट गहरा गया है। इसे देखते हुए विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सभी जिला मुख्यालयों और सभी नगरपालिका क्षेत्रों में दिन के समय 1 घंटे की बिजली कटौती करने का फैसला किया है। गांवों में 3 से 4 घंटे की बिजली कटौती होगी। निगम कंपनियों ने कोयले की कमी को  बिजली संकट का कारण बताया है।

निगम का कहना है कि बिजली की उपलब्धता में आई कमी को देखते हुए डिमांड और सप्लाई को मेंटेन करने के लिए यह एनर्जी मैनेजमेंट किया गया है।

  • जोधपुर- प्रातः 7 से 8 बजे
  • जालोर – प्रातः 8 बजे से 9 बजे
  • पाली- प्रातः 9 बजे से 10 बजे
  • जैलसलमेर- प्रातः 10 बजे से 11 बजे
  • श्रीगंगानगर- प्रातः 8 बजे से 9 बजे
  • हनुमानगढ़- शाम 4 बजे से 5 बजे
  • सिरोही- शाम 4 बजे से 5 बजे
  • चूरू- शाम 5 बजे से 6 बजे
  • बाड़मेर- शाम 5 बजे से 6 बजे
  • बीकानेर- शाम 5 बजे से 6 बजे

अजमेर डिस्कॉम
अजमेर डिस्कॉम  में  शहरी क्षेत्रों के तहत अजमेर जिले में प्रातः 7 से 9, सीकर में प्रातः 8 से 10, उदयपुर में प्रातः 8 से 10, झुंझुनू में प्रातः 9 से 11, नागौर में प्रातः 9 से 11, भीलवाड़ा में प्रातः 10 से 12, चित्तौड़गढ़ में सांय 3 से 5, बांसवाड़ा में सांय 3 से 5, राजसमंद में सांय 4 से 6, प्रतापगढ़ में सांय 4 से 6 तथा डूंगरपुर में सांय 4 से 6 तक बिजली की कटौती की जाएगी। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 6 घंटो की बिजली कटौती संभावित है। इसके पीक आवर्स शाम को 6 से रात 10 बजे के बीच एक से दो घण्टे की कटौती होगी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?