बयाना के व्यापारियों ने IG को दिया ज्ञापन, थानों में खाली पदों को भरने और चेक पोस्ट स्थापित करने की मांग

बयाना 

बयाना व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को भरतपुर पहुंचकर रेंज आईजी राहुल प्रकाश को ज्ञापन सौंपा और बयाना पुलिस सर्किल के तीनों थाने बयाना कोतवाली, बयाना सदर और गढ़ी बाजना में स्वीकृत पदों के अनुसार पुलिस कर्मियों की नियुक्ति किए जाने और अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए दो स्थानों पर आरएसी या पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए जाने की मांग की है।

जिला व्यापार महासंघ के महामंत्री नरेंद्र गोयल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रेंज आईजी को बताया कि थानों में नफरी की कमी के कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। बाइक चोरी की घटनाएं तो आम बात हो गई है। पुलिसकर्मी नहीं होने से सिग्मा गश्त भी नहीं हो पा रही है। इससे वारदात करने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकलते हैं। प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। 

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बयाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार भी पनप रहा है। युवा नशाखोरी की गिरफ्त में आ रहे हैं। शहर की सड़कों और गलियों में उत्पाती युवक तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते गुजरते हैं। इसके अलावा व्यापारियों ने बयाना के थाना डांग रोड और हिण्डौन रोड स्थित पीलूपुरा छोंकरा पर पहले की तरह आरएसी या पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए जाने की मांग की है। व्यापारी ने बताया की अधिकतर अपराधी वारदात करने के बाद भागने के लिए इन्हीं सड़कों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में चेक पोस्ट होने से अपराधियों को काबू करने में आसानी रहेगी। पूर्व में चेक पोस्ट होने से अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लगा था।

प्रतिनिधिमंडल में बयाना व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल, संरक्षक पवन गोयल, वरिष्ठ महामंत्री मुकुट भारद्वाज आदि शामिल रहे।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

अगले क्षण का कुछ पता नहीं…

JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें