डूंगरपुर
बाप के गुजर जाने के बाद मां की पेंशन ही परिवार का सहारा थी। मगर उस सहारे को भी एक भ्रष्ट कंप्यूटर ऑपरेटर ने पैसों की भूख में छीन लिया। मां-बेटे के आंसू देखकर भी दिल न पसीजा। 90 हजार की मोटी रकम मांगने के बाद जब पैसा नहीं मिला तो निर्दयी ऑपरेटर ने पेंशन रोक दी। मजबूरी में जब बेटे ने शिकायत की, तो एसीबी ने जाल बिछाया और रिश्वतखोर को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
इतिहास रच गया राजस्थान | 61944 विद्यालयों में गूंजा ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ संकल्प
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान की टीम ने यह कार्रवाई डूंगरपुर कोष कार्यालय में की। आरोपी का नाम गोविन्द गाठिया है, जो पेंशन विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर है।
मां-बेटे की पीड़ा
शिकायतकर्ता वन विभाग, उदयपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उनके पिता कैटल गार्ड थे, जिनका 17 अगस्त 2017 को निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद मां के नाम से पेंशन चालू हुई। मगर जैसे ही पेंशन का करीब ढाई लाख रुपये का एरियर पास होना था, गाठिया ने रास्ता रोक दिया।
परिवार अप्रैल 2025 में पेंशन एरियर पास कराने पहुंचा तो गाठिया ने 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बेटे ने मना कर दिया। इसके बाद मई 2025 में मां के बैंक खाते में पेंशन रोक दी गई। जब शिकायतकर्ता ने पूछा तो गाठिया ने और 30 हजार रुपये की मांग रख दी।
एसीबी का ट्रैप
बेटे ने हिम्मत कर ACB उदयपुर चौकी में शिकायत दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने शिकायत का सत्यापन किया और रिश्वत मांग की पुष्टि होने पर जाल बिछाया।
प्रहलाद कृष्णिया, उप महानिरीक्षक पुलिस, ACB उदयपुर रेंज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक नरपत सिंह और टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गाठिया को जैसे ही रिश्वत की रकम पकड़ी गई, उसी समय उसके घर की भी तलाशी ली गई। अब उसके खिलाफ गहन जांच की जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इतिहास रच गया राजस्थान | 61944 विद्यालयों में गूंजा ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ संकल्प
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें