उदयपुर
उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, नई दिल्ली द्वारा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलगुरु डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, नवाचारपूर्ण कार्यों एवं समाजोन्मुख सेवा के लिए “उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2025* से सम्मानित किया गया है।
कुलपति सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत झा ने उन्हें उपरना एवं सम्मान पत्र भेंट किया। उन्होंने बताया कि हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत डॉ. कर्नाटक के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने कृषि एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने शिक्षा, अनुसंधान, एवं विस्तार सेवाओं को समाज की आवश्यकताओं से जोड़ते हुए किसानों, उपभोक्ताओं तथा विद्यार्थियों के हित में अनेक नवाचारपूर्ण पहल और गुणवत्ता पूर्ण सुधर किये हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. कर्नाटक को यह सम्मान उनके समर्पित शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं मानवीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शिरीष नाथ माथुर तथा अनेक अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें