दौसा: बालिका निरुपमा मीणा ने ग्राम पंचायत क्षेत्र पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

दौसा 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा के प्रतिभावान छात्रों का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीण जनों द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले प्रथम पांच विद्यार्थियों का साफा, माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र द्वारा सम्मान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू सीताराम मीणा रही। उन्होंने बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा शत प्रतिशत परिणाम देने के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

भरतपुर राजघराने में कलह; विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध का बड़ा आरोप- पूर्व सीएम गहलोत ने हमारे जख्मों पर नमक छिड़का

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा की छात्र निरुपमा मीणा ने 82% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस बालिका ने अपने वैकल्पिक विषयों में 90 से अधिक अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर प्रिया मीणा, तृतीय स्थान पर प्रिया सेन तथा चतुर्थ स्थान पर करिश्मा मीणा, पंचम स्थान पर फुल कुमारी मीणा रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का माल्यार्पण कर उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को अंग वस्त्र दिए गए तथा मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

प्रधानाचार्य कमलेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालय के उन्नयन का विश्वास दिलाया। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 के परिणाम के पश्चात दो बालिकाओं को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा। 

इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, ब्रजमोहन मीणा, डॉ. संजीव रावत, मानसिंह मीणा, चंद्रपाल सिंह बडोला, श्याम प्रकाश उपाध्याय, धर्मेंद्र धर्मी, राजेंद्र मीणा, गोविंद कुमार महावर इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

भरतपुर राजघराने में कलह; विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध का बड़ा आरोप- पूर्व सीएम गहलोत ने हमारे जख्मों पर नमक छिड़का

JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

‘बचपन से युवावस्था तक RSS से जुड़ा रहा और अब भी जुड़ा रहूंगा…’ | हाईकोर्ट जज ने रिटायर होते ही बेधड़क कह दी यह बड़ी बात

Good News: मानसून ने दी 72 घंटे पहले दस्तक, अंडमान सागर के तट पर पहुंचा | जानें आपके प्रदेश में कब तक आएगा

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें