दौसा: स्काउट गाइड के अभिरुचि शिविर में बच्चों को बताए तम्बाकू के नुकसान

दौसा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दौसा द्वारा आयोजित अभिरुचि शिविर में गुरूवार को विश्व तम्बाकू दिवस के पूर्व दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए। कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ स्काउट मास्टर रामावतार शर्मा ने कहा कि युवाओं में धूम्रपान का प्रचलन बना हुआ है और कई देशों में यह बढ़ रहा है। वर्तमान समय में तंबाकू उत्पादों का प्रचार प्रसार जिस रूप में हो रहा है उसके कारण  युवाओं में स्मोकिंग शुरू करने की संभावना तीन गुना तक बढ़ जाती है।

भरतपुर में बड़ा हादसा; सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत, दो की हालत गंभीर

शिविर संचालक डॉ. संजीव रावत ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 का विषय या उसकी थीम “तंबाकू उद्योग की दखल से बच्चों की रक्षा करना” है ताकि भविष्य की पीढ़ियों की तम्बाकू सेवन से बचाना होगा और यह सुनिश्चित किया जा सके कि तंबाकू के इस्तेमाल में गिरावट जारी रहे।

कार्यक्रम में स्काउटर नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वगैरह के जरिए दुनिया भर में युवा तेजी से तंबाकू प्रोडक्ट्स के आकर्षण और संपर्क में आ रहे हैं। यह उनके स्वास्थ्य और समाज के कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा है।

प्रधानाचार्य जटाशंकर शर्मा  ने कहा कि दुनिया भर के सर्वेक्षण लगातार दिखा रहे हैं कि ज्यादातर देशों में 13-15 वर्ष की आयु के बच्चे तंबाकू और निकोटीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह स्थिति आज के युवा वर्ग के लिए बहुत ही भयाभय है। हमें युवाओं के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर शिविर में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन तथा चित्रकला द्वारा बच्चों में तंबाकू के प्रयोग को रोकने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में संजय शर्मा, कमलेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, गरिमा शर्मा, दिनेश कुमार महावर तथा अन्य स्काउट गाइड उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विष्णु कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार महावार शारीरिक शिक्षक द्वारा किया गया।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भरतपुर में बड़ा हादसा; सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत, दो की हालत गंभीर

नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

अगले क्षण का कुछ पता नहीं…

JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें