दौसा
श्री पिंजरापोल गौशाला (Shri Pinjrapol Gaushala) सांगानेर जयपुर (Jaipur) के तत्वावधान में संचालित गौ-सदन (Gau Sadan) श्री रामकरण जोशी अस्पताल के पीछे, झालरा का बास दौसा में गौ-पूजन व गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम 9 नवंबर शनिवार को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित होगा।
गौ-सदन दौसा के मंत्री रमेश मानपुरिया ने बताया कि गौपाष्टमी के पावन पर्व पर गौ माता का पूजन एवं गौवर्धन पूजा का कार्यक्रम रखा गया है। गौ-पूजन के लिए सामग्री बाजरा, गुड, काकडा का खीचडा तथा हरा चारा गौ-सदन में उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर गौ-सदन में 21 फिट का गौवर्धन बनाकर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
मानपुरिया ने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ माता का बड़ा महत्व है। इसमें सभी देवी-देवताओं का वास होता है। उन्होंने सभी गौ भक्तों से अपील की कि वे से सपरिवार गौ-सदन दौसा में पधारकर गौ-माता की पूजा व गौवर्धन की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
