जयपुर
राजस्थान में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों और इससे मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को प्रदेश के सात जिलों में 8 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई। वहीं राज्य के 32 जिलों में आज 9676 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इस बीच कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सोमवार को पूरे प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू यानी टोटल लॉकडाउन रहेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार आज एक्टिव केस बढ़कर 58428 हो गए। जबकि पिछले 24 घंटों में 4013 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। आज झालावाड़ में 2, सीकर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और बाड़मेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। दो जिले ऐसे हैं, जहां से एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर जिले में आज कुल 1973 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक मरीज की संक्रमण से मौत भी दर्ज की गई है।
टोटल लॉकडाउन क्या-क्या खुला रहेगा
संडे को होने वाले कर्फ्यू यानी टोटल लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, जिम, क्लब बंद रहेंगे। संडे कर्फ्यू में आम जरूरत की चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। दूध की दुकानें, डेयरी बूथ, फल-सब्जी दुकानें, किराना की दुकानें खुली रहेंगी। आम जरूरत की दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।
यहां देखें जिलों का हाल
जयपुर में 1973, अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766, अजमेर में 407, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 506, कोटा में 394, सवाईमाधोपुर में 206, सीकर में 198, सिरोही में 111, नागौर में 90, पाली में 282, भीलवाड़ा में 240, बीकानेर में 428, चित्तौड़गढ में 276, चूरू में 74, दौसा में 81, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 194, श्रीगंगानगर में 105, हनुमानगढ़ में 268, जैसलमेर में 130, झालावाड़ में 110, झुंझुनूं में 153, राजसमंद में 92, टोंक में 79, बांसवाड़ा में 88, बारां में 49, प्रतापगढ़ में 35, बूंदी में 20, करौली में 20।
एक्टिव केस
जयपुर में 20123, अलवर में 4757, जोधपुर में 4344, अजमेर में 1803, बाड़मेर में 1665, भरतपुर में 2523, भीलवाड़ा में 1334, बीकानेर में 2743, चित्तौड़गढ़ में 1193, श्रीगंगानगर में 1083, कोटा में 3000, पाली में 1225, सवाईमाधोपुर में 1003, सीकर में 1125, उदयपुर में 3247, बांसवाड़ा में 448, बारां में 279, बूंदी में 175, चूरू में 493, दौसा में 632, धौलपुर में 313, डूंगरपुर में 570, श्रीगंगानगर में 475, जैसलमेर में 656, जालौर में 2, झालावाड़ में 412, झुंझुनूं में 410, करौली में 25, नागौर में 400, प्रतापगढ़ में 430, राजसमंद में 460, सिरोही में 628, टोंक में 452।
जयपुर में यहां मिले मरीज
मालवीय नगर में 81, मानसरोवर में 78, प्रतापनगर में 77, जवाहर नगर में 70, जगतपुरा में 68, झोटवाड़ा में 63, कोटपूतली में 62, सांगानेर में 62, सोडाला में 61, वैशाली नगर में 59, विद्याधर नगर में 57, आदर्श नगर में 38, अग्रवाल फार्म में 33, अजमेर रोड में 33, आमेर में 20, बनीपार्क में 36, बरकत नगर में 21, बस्सी में 7, भांकरोटा में 6, बीलवा में 4, ब्रहमपुरी में 42, चाकसू में 4, चांदपोल में 18, चौड़ा रास्ता में 5, सिविल लाइंस में 25, सी स्कीम 34, दूदू में 23, दुर्गापुरा में 47, गांधी नगर में 18, गंगापोल में 9, घाटगेट 5, गोपालपुरा में 44, गोविंदगढ़ में 5, गुर्जर की थड़ी 6, हरमाड़ा में 15, इंदिरागांधी नगर में 45, जयसिंहपुरा में 4, जालुपुरा में 4, जामडोली में 9, जमवारामगढ़ में 10, झालाना में 10, जेएलएन रोड में 54, जौहरी बाजार 9, महेश नगर में 11, माणक चौक में 10, एमडी रोड में 5, एमआई रोड में 9, मुरलीपुरा में 18, लुणियावास में 2, करतारपुरा में 6, खातीपुरा में 22, किरण पथ में 43, किशनपोल में 4, कोटपूतली में 62, लालकोठी में 50, ओटीएस में 5, पत्रकार कॉलोनी में 42, पुरानी बस्ती में 6, राजापार्क में 17, रामगंज में 10, सांभर में 22, शाहपुरा में 6, शास्त्रीनगर में 40, सिरसी में 9, सीतापुरा में 28, एसएमएस में 19, सोडाला में 61, स्टेशन रोड में 4, सुभाष चौक में 4, तिलक नगर में 18, टोंक फाटक में 25, टोंक रोड में 48, त्रिवेणी नगर में 14, विराट नगर में 2, अचिन्हित क्षेत्रों में 50, रामगढ़ मोड़ में 2, कालवाड़ में 2, हसनपुरा में 2, ईदगाह में 2, एयरपोर्ट में 8, अम्बाबाड़ी में 7, आमेर रोड में 4, बजाज नगर में 3, बड़ी चौपड़ में 2, बगरू में 2, अजमेरी गेट 1, जोरावर सिंह गेट में 1, बाइस गोदाम में 1, सेंट्रल जेल घाटगेट में 1, गलता गेट में 1, निर्माण नगर में 1, रामबाग में 1, सांगानेरी गेट में 1, फुलेरा में 1 एक।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान