भरतपुर में कोरोना का कहर, 841 नए केस

भरतपुर 

भरतपुर जिले में गुरूवार को कोरोना का कहर बरपा। आज जिले में 841 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3 हजार 588 हो गई है।

चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार आज जिले में 434 मरीज रिकवर हुए हैं। कोरोना के बढ़ते कहर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। इसी टेंशन के बीच वैक्सीनेशन में पिछड़े जिले में चिकित्सा विभाग ने अब पूरा जोर लगा दिया है। अब विभाग का पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर है। बच्चों के टीकाकरण के साथ ही अब बड़ों को बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस बीच जिला प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।आज जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आरबीएम अस्पताल का दौरा किया। जिला कलेक्टर ने आरबीएम अस्पताल के अधिकारियों से वहां की व्यवस्था के बारे में भी पूछा। जिला कलेक्टर ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता है कोरोना को कोरोना के संक्रमण को रोकना।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?