परिवाद में से नाम निकालने के एवज में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया जयपुर कमिश्नरेट का कांस्टेबल

जयपुर 

 ACB ने परिवाद में से नाम निकालने के एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जयपुर कमिश्नरेट के कांस्टेबल को बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कांस्टेबल जयपुर शहर दक्षिण के थाना ज्योति नगर में तैनात है।

CGST के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के कारोबारी से घूस में मांगे एक करोड़, CBI ने सात लाख लेते हुए किया गिरफ़्तार, 25 लाख पहले ले चुका था | चार इंस्पेक्टर भी दबोचे

ट्रैप की यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर द्वितीय इकाई द्वारा की गई। गिरफ्तार कांस्टेबल का नाम सुबेसिंह पुत्र फगनीराम जाटव निवासी ग्राम पोस्ट मुडियासाद, तहसील वैर, पुलिस थाना हलैना, जिला भरतपुर हाल निवासी चाणक्यपुरी, आगरा रोड जयपुर है। ACB के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके विरूद्ध दर्ज परिवाद में उसका नाम निकालने और कोई कार्यवाही नहीं करने की एवज में सुबेसिंह कांस्टेबल द्वारा 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

आरोपी कांस्टेबल

इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक की टीम ने कांस्टेबल सुबेसिंह को परिवादी से 3 हजार की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

CGST के डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के कारोबारी से घूस में मांगे एक करोड़, CBI ने सात लाख लेते हुए किया गिरफ़्तार, 25 लाख पहले ले चुका था | चार इंस्पेक्टर भी दबोचे

Advance Income Tax की कल ही अन्तिम तिथि

मुस्लिम लड़की से दोस्ती पर मनोहर को कुल्हाड़ी से काट डाला, आठ टुकड़े कर बोरे में डालकर नाले में फेंका

हाईकोर्ट की सिफारिश पर छह महिला जज एक साथ बर्खास्त, जानिए वजह