भरतपुर में तृतीय मतदान अधिकारी ने की अभद्रता, कलक्टर ने किया निलंबित

भरतपुर 

भरतपुर के जिलाकलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हिमांशु गुप्ता ने पंचायत चुनाव में लगे एक तृतीय मतदान अधिकारी ध्रुव सिंह वरिष्ठ सहायक को अभद्रता करने पर निलंबित कर दिया है।

ध्रुव सिंह वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहना में सेवारत है और उसकी ड्यूटी पंचायत चुनावों में तृतीय चुनाव अधिकारी के रूप में लगाई गई थी ध्रुव सिंह वरिष्ठ सहायक ने 26 अगस्त को मतदान दलों की वापसी के दौरान उपस्थित वितरण  और आगामी चरणों के लिए लगे मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के कार्मिकों के साथ अभद्रता, गाली-गलौच की और मारपीट करने पर उतारू हो गया। उसने आगामी ड्यूटी लेने से भी इंकार कर दिया। इस पर उसे भरतपुर के जिला कलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हिमांशु गुप्ता ने निलंबित कर दिया

निलंबन आदेशों के अनुसार ध्रुव सिंह वरिष्ठ सहायक को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन काल के दौरान उसका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) भरतपुर रहेगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?