सांसद सीपी जोशी ने गृहमंत्री से की आदर्श, सहारा और अन्य सोसायटियों में फंसे लाखों निवेशकों का पैसा दिलाने की मांग

नई दिल्ली 

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करआदर्श क्रेडिट कॉपरेशन सोसायटी, पी.ए.सी.एल., सहारा ग्रुप और अन्य सोसायटियों द्वारा हड़पे गए  लाखों निवेशकों का पैसा दिलवाने की मांग की

जोशी ने गृह मंत्री को बताया कि निवेशकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राजस्थान में ही आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के 10 लाख से अधिक निवेशकों के 8000 करोड़ की राशि का भुगतान बकाया चल रहा है 

सांसद जोशी ने सहकारिता मंत्री से इस प्रकार के मामलों की गम्भीरता को समझाते हुए इनकी जांच करवाने तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर निवेशकों की पूंजी को जल्द से जल्द वापस पहुंचाने में सहयोग करने की भी मांग की

सांसद जोशी ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री से दक्षिणी राजस्थान का उदयपुर (Udaipur) संभाग पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश एवं गुजरात से जुड़े जिलों मे सामाजिक, धार्मिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली घटनाएं रोकने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स या केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की बटालियन स्थापना की मांग भी की

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?