राजस्थान में सीएम का ऐलान, अब भजन लाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री

जयपुर 

काफी जद्दोजहद के बीच आखिर मंगलवार को राजस्थान के नए सीएम का ऐलान हो गया सीएम का ऐलान पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पर्यवेक्षक  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और  सरोज पांडेय की मौजूदगी में हुआ अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा    होंगे। चार बार प्रदेश महामंत्री रहे शर्मा सांगानेर से निर्वाचित हुए थे। नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले ही नए सीएम की सिक्योरिटी जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंच गई। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। 

विधायक दल की बैठक से पहले राजनाथ के साथ सभी विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ। फोटो सेशन के दौरान वसुंधरा राजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बिल्कुल बगल में बैठे थे।

आपको बात दें कि छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर जमीन पर उतरी राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं, 69 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली

राजस्थान में सीएम के पद के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम रेस में थे इनमें भाजनलल शर्मा का नाम कहीं नहीं था , लेकिन मोदी ने फिर एक कार्यकर्ता को तवज्जो देते हुए शर्मा को सीएम के नाम के लिए आगे कर दिया। भजन लाल  शर्मा भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के गाँव अटारी के रहने वाले हैं। उनके सार्वजिनक जीवन की शुरुआत भरतपुर जिले से ही abvp  के कार्यकर्ता के रूप में हुई थी। सीएम बनने पर उनके जिले में जश्न का माहौल है।  

बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जयपुर की सांगानेर सीट से वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी। बीजेपी सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया और पहली बार में ही वे विधायक और फिर सीएम बन गए हैं।  

‘राजस्थान का सर्वांगीण विकास करेंगे’
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा- पीएम मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद। नाम का प्रस्ताव रखने वालीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जी का धन्यवाद। राजस्थान की टीम से राजस्थान की जो अपेक्षा है, हमसे, भारतीय जनता पार्टी से जो अपेक्षा है उसे हम पूरा करेंगे। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हम राजस्थान का सर्वांगीण विकास करेंगे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें