सीएम ने किया ऐलान, पुलिसकर्मियों की जेब में जल्द गूंजेगी राहत की घंटी, ये की पांच अहम घोषणाएं

जयपुर 

 राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पुलिसकर्मियों को ऐसी सौगातें दीं, जो सीधे उनके हौसले और जेब — दोनों को मजबूत करेंगी। राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने जहां सेरेमोनियल परेड की सलामी ली, वहीं मंच से पांच अहम घोषणाओं के जरिए पुलिस फोर्स को राहत, सम्मान और संसाधनों से लैस करने का भरोसा भी दिलाया।

ये रहीं पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री की पांच बड़ी घोषणाएं

  • वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी:
    कांस्टेबल से लेकर एएसआई स्तर तक के पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया गया।

     

  • मेस भत्ते में इज़ाफा:
    इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों को अब 2400 की जगह 2700 रुपये का मेस भत्ता मिलेगा।

     

  • फ्री बस यात्रा की सौगात:
    अब पुलिसकर्मी रोडवेज की एक्सप्रेस और सेमी डीलक्स बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।

 

  • मॉडर्न पुलिसिंग के लिए विशेष फंड:
    पुलिस के आधुनिकीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये का “पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड” गठित किया जाएगा।

  • लांगुरिया कर्मियों के मानदेय में वृद्धि:
    पुलिस और जेल विभाग में कार्यरत लांगुरिया कर्मियों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की घोषणा।

समारोह के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘पुलिसकर्मी दिन-रात जागकर समाज की रक्षा करते हैं। वे हमारी और समाज की ढाल हैं। उनकी सुविधा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता है।’ उन्होंने पुलिसिंग में पारदर्शिता और स्मार्ट टेक्नोलॉजी की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पुलिस को मजबूत, संवेदनशील और आधुनिक बनाना आज की ज़रूरत है।

कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों में घोषणाओं को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री की घोषणाओं ने जहां पुलिसकर्मियों की जेब को राहत दी, वहीं उनके मनोबल को भी ऊंचाई दी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकारी पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, बैंक को हर गलती पड़ेगी भारी, जानिए क्यों…

ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें