जयपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट पर रिप्लाई करते हुए सोमवार को फिर घोषणाओं का पिटारा खोला और कर्मचारियों से जुड़े कई ऐलान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को लेकर गठित समितियों की शेष रही सिफारिशों को एक सितम्बर से लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बीकानेर और भरतपुर में नगरीय प्राधिकरण बनाने की भी घोषणा सीएम ने की।
मुख्यमंत्री ने पेंशनर्स को राहत प्रदान करते हुए 70 से 75 वर्ष के पेंशनर्स के लिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिए जाने और राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हॉयरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत सृजित पदों के नियमित पदों में परिवर्तित किये जाने पर नियुक्ति हेतु 5 वर्ष के अनुभव की निर्धारित पात्रता अवधि में वर्ष 2024-25 में 2 वर्ष की छूट प्रदान किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से अटकी हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए सरकार नए नियम बनाएगी। मुख्यमंत्री ने अजमेर के राजस्व मंडल के दफ्तरों का एकीकरण करने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि इसके अलावा अब विधायकों व पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते व पेंशन बढ़ाने के लिए विधेयक भी नहीं आएगा। इनके वेतन-भत्ते व पेंशन में कर्मचारियों-अधिकारियों की तरह स्वत: ही बढ़ोतरी हो जाएगी। वकीलों की सहायता के लिए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को 7.50 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज (RIMS) खोला जाएगा। इसके लिए 750 करोड़ का बजट दिया जाएगा। इसी तरह पाली, बाली, खींवसर, नागौर, लोहावट में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड का गठन होगा। इसके लिए पांच करोड़ का बजट तय किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्ची बस्तियों में रहने वालों के लिए आश्रय योजना शुरू की जाएगी, पक्के घर के लिए सरकार एक लाख रुपए देगी, इस पर 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के गेम्स के दौरान मेस भत्ता 150 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए प्रतिदिन किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं। पहले उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलता था। अब राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी अब 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
ये भी की घोषणाएं
- युवाओं को उद्योग लगाने की योजना के तहत अब 2 करोड़ तक रियायती दर पर कर्ज
- अजमेर में आईटी पार्क
- सरकारी सेवाओं के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) में अंक सीमा घटाकर 40 प्रतिशत की
- राजस्थान में खरीदी जाएंगी एक हजार इलेक्ट्रिक बसें
- तिजारा, खैरथल में बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी तैनात होगी
- डीडवाना, भाड़ोती में नई कृषि मंडी खोली जाएगी
- नए दूध संकलन केंद्र खोले जाएंगे
- युवाओं को उद्योग लगाने की योजना के तहत अब 2 करोड़ तक रियायती दर पर कर्ज
- विधायकों, पूर्व विधायकों के हर साल वेतन-भते
- विधायकों के लिए विधानसभा के सामने बने फ्लैट्स पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगेगा
- 1000 करोड़ की लागत से सड़कें और नवीनकरण
- 10 हजार गांव में सीमेंट कंक्रीट रोड बनेंगे
- जयपुर में द्रव्यवती नदी के सौंदर्यकरण के लिए नई योजना
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें