भरतपुर
बाल आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने हाईक्यू एकेडमी, मुखर्जी नगर, भरतपुर में बच्चों को बाल अधिकार एवं साइबर अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई एव बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी के नेतृत्व में इस जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन, बच्चों के अधिकार एवं साइबर अपराध आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम काउंसलर खुशबू कश्यप ने लैंगिंक संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन अधिनियमों व अधिकारों का मकसद बच्चों का विकास करना और उन्हें सुरक्षित स्वस्थ जीवन प्रदान करना है। बच्चों को विभिन्न अधिकारों की जानकारी देकर बाल विवाह, बालश्रम, बाल तस्करी एवं यौन हिंसा, भिक्षावृति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि चाईल्ड हैल्पलाईन 1098 बच्चों की सुरक्षा एवं उनकी मदद के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की हिंसा व शोषण से बचाया जा सकता है। अगर कोई भी बच्चा मुसीबत में हो तो आप तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एव पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 नंबर से मदद ले सकते हैं।
इस अवसर पर केस वर्कर लक्ष्मन सिंह ने साइबर अपराध से सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी न दें, अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें। लालच में नहीं आएं। वर्तमान में हो रही साइबर ठगी की घटनाएं जैसे केवाईसी अपडेट, सोशल मीडिया के जरिए होने वाले साईबर अपराध के बारे में जानकारी देकर साइबर ठगी होने पर 1930 नम्बर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई भरतपुर से संरक्षण अधिकारी योगेश पाठक, वरिष्ठ सहायक दुर्गेश पचौरी, विकास चतुर्वेदी एव विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB का नया घोटाला: क्या बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है?
PNB में सामने आया ₹270 करोड़ का नया घोटाला, शेयरों में हलचल, निवेशकों के उड़ाए होश
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें