भरतपुर
बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भरतपुर ने बाल दिवस के अवसर पर नेहरू विद्या मंदिर गर्ल्स विद्यालय, गुलाल कुंड में बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया और बाल अधिकार, सुरक्षा तथा बाल कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन हर वर्ष बाल अधिकार सप्ताह मनाती है, जिसके अंतर्गत
- बाल अधिकार
- बाल सुरक्षा
- बाल विवाह
- बाल शोषण
- बाल श्रम
जैसे विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षण अधिकारी योगेश पाठक ने बाल दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत में हर वर्ष 14 नवंबर को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों के अधिकार, शिक्षा और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
उन्होंने छात्राओं को
- बाल अधिकार
- बाल शोषण
- पोस्को एक्ट
- कन्या भ्रूण हत्या
- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
के बारे में महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी दी। साथ ही बताया कि किसी भी समस्या की स्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर खुश्बू ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य से दूर कर देता है।
उन्होंने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की प्रमुख बातें बताते हुए कहा कि
18 वर्ष से कम आयु की लड़की,
21 वर्ष से कम आयु का लड़का
का विवाह कानूनी रूप से प्रतिबंधित है।
कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह न करने की शपथ भी दिलाई गई।
चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर लक्ष्मण सिंह ने बाल श्रम और बाल तस्करी के खतरों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर बाल श्रम दिखाई देने पर तुरंत 1098 पर सूचना दें। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ और चाइल्ड लाइन टीम उपस्थित रही।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA की बहार | जानिए किस सर्वे में किसका क्या हाल
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
