जयपुर
जयपुर-अजमेर हाइवे आज सुबह एक बार फिर मौत की आग में झुलस उठा। मौखमपुरा पुलिया के पास एक केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही तेज धमाके के साथ टैंकर में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
जिंदा जला टैंकर चालक, नहीं बचा पाया कोई
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकलकर्मी भी तुरंत मौके पर पहुंचने के बावजूद टैंकर तक नहीं पहुंच सके। टैंकर का ड्राइवर अंदर ही फंस गया और जिंदा जल गया। आग बुझने के बाद जब रेस्क्यू टीम ने शव बाहर निकाला, तब तक वह पूरी तरह जल चुका था। शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है।
दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां बुलाई गईं
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए दूदू, फुलेरा और आसपास के इलाकों से अतिरिक्त दमकलें मंगाई गईं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
2 किलोमीटर तक जाम, हाईवे पर दहशत का माहौल
हादसे के बाद पुलिस ने एहतियातन हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। कई वाहन जहां के तहां फंस गए और यात्रियों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है और ट्रैफिक जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सवालों के घेरे में हाईवे सुरक्षा
गौरतलब है कि करीब छह महीने पहले भी इसी हाइवे पर, भांकरोटा क्षेत्र में ऐसा ही हादसा हुआ था, जब टैंकर पलटने से आग लग गई थी और 20 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी। बार-बार हो रहे ऐसे हादसे अब प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार का बड़ा फैसला: अब NPS वालों को भी मिलेगा OPS का सबसे बड़ा लाभ | जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।