भरतपुर
जयपुर (Jaipur) के श्रद्धालुओं की कार का मंगलवार शाम को भरतपुर (Bharatpur) में भीषण एक्सीडेंट होने की खबर है जिसमें कार में सावार एक जने की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी एक ही परिवार के हैं। ये सभी लोग उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा वृंदावन से श्री बांके बिहारी के दर्शन कर कार से वापस जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़ी एक स्कूल बस में पीछे से जा घुसी।
हादसा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलैना के निकट हुआ। पुलिस के अनुसार प्रताप नगर जयपुर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी 36 वर्षीय रीना शर्मा, पुत्री 7 वर्षीय आरती, बड़ी पुत्री 13 वर्षीय कासमी, मां 55 वर्षीय लक्ष्मी और पिता 60 वर्षीय जगदीश के साथ कार में सवार होकर मथुरा-वृंदावन से बांके बिहारी के दर्शन कर और गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर वापस जयपुर लौट रहे थे। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हलैना के निकट नसवारा गांव के पास कार स्कूल बस में पीछे से जा घुसी।
हादसे में कार चला रहे युवक सहित उसकी पत्नी, दो बेटियां और मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से युवक मुकेश (40) ने गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक मुकेश का कपड़े का व्यवसाय है, जबकि उसकी पत्नी रीना शर्मा पालि जिले के सरकारी स्कूल में अध्यापिका है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
