भरतपुर
भरतपुर शहर में दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि बंदूकें निकल आईं और फिर ताबड़तोड़ गोलियां बरसीं। इससे पिता-पुत्र की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। फायरिंग के दौरान इलाके में दहशत फ़ैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के लिए पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
फायरिंग की यह घटना भरतपुर शहर में सुभाष नगर कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार दो पड़ोसियों के बीच शराब के नशे में शनिवार देर रात झगड़ा हो गया। फिर रविवार सुबह दोनों पक्ष फिर भिड़ गए जिसमें एक पक्ष ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।
झगड़ा सुभाष नगर निवासी लक्ष्मण और सुरेंद्र पक्ष के बीच हुआ था। शराब के नशे में दोनों झगड़ पड़े।लेकिन स्थानीय लोगों ने उनको समझा बुझाकर झगड़ा शांत करा दिया। एक पक्ष के मन में बदले की आग रातभर धधकती रही और सुबह उसने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराने की बात को लेकर सुरेंद्र के घर अन्य लोगों के साथ लक्ष्मण और उसका बड़ा भाई दिलावर पहुंचे। इसी दौरान लक्ष्मण पक्ष के लोगों ने सुरेंद्र और उसके 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। इसमें सुरेंद्र और उसका बेटा सचिन बुरी तरह खून से लथपथ हो गए। इसी दौरान फायरिंग करने वाले दिलावर के पैर में भी गोली लग गई। गोलियों की आवाज सुनकर पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान सुरेंद्र व उसके बेटे सचिन को गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे अन्य घायल व्यक्ति का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गोलीकांड के बाद भरतपुर शहर में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई एवं अटलबंध और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी हुई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- चिकित्सकों के लिए कानूनी ढाल तैयार | डीएमए इंडिया ने बनाई राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर्स टीम, सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट तक मजबूत नेटवर्क
- उदयपुर से दिल्ली तक नाम रोशन | पीयूषा शर्मा को पीएम फेलोशिप, ब्रोकली पर होगा हाई-लेवल रिसर्च
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
