FR लगाने को एसएचओ के रीडर के लिए दलाल प्रधानाध्यापक ने मांगे डेढ़ लाख, ACB ने दबोचा

जैतसर (श्रीगंगानगर)

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ की टीम ने शुक्रवार दोपहर को थाने में दर्ज एक मामले में एफआर लगाने की एवज में एसएचओ के रीडर के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एक दलाल प्रधानाध्यापक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से थाने में हडक़ंप मच गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि हनुमानगढ़ के जैतसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 14 एसएचपीडी निवासी महिला वीरपाल कौर पत्नी लक्खी सिंह जटसिख ने थाने में परिवाद दर्ज कराई कि उसके पति की 19 जुलाई 2021 को अज्ञात बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे देवर के साथ जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहे हैं एवं उसके बच्चों के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।

इस पर उसने इस्तगासे से मामला दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि मामला दर्ज कराने के बाद रंजिशवश उसके ससुराल वालों ने भी इस्तगासे से उसके खिलाफ अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया था। जिसमें एफआर लगाने के लिए थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के रीडर रमेश कुमार मीणा व राजकीय अध्यापक दलाल भीमसेन ओड निवासी गांव 15 जीबी ग्राम पंचायत 8 बीजीडी ने उससे दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की।

सोनी ने बताया कि इस पर 9 सितंबर को एसीबी में शिकायत की। सत्यापन में  दलाल भीमसेन ओड की ओर से रीडर रमेश कुमार मीणा के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाई गई। शुक्रवार दोपहर को दलाल भीमसेन अध्यापक को रुपए लेने के लिए गांव 14 एसएचपीडी स्थित महिला के घर पर बुलाया। दलाल भीमसेन ने परिवादी  वीरपाल कौर से जैसे ही रिश्वत की डेढ़ लाख रुपए की राशि ली,  एसीबी की टीम ने दलाल भीमसेन को  दबोच लिया और रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए बरामद कर लिए।

रीडर की भूमिका संदिग्ध
एसीबी एएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज करवाए गए व उसके खिलाफ दर्ज मामले की जांच थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई कर रहे हैं। प्रकरण की पत्रावली की जांच करने पर थानाधिकारी की ओर से प्रकरण की जांच पूर्ण होनी पाई गई है। ऐसे में प्रथमदृष्टया थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई की भूमिका संदेह से परे है। रीडर रमेश कुमार मीणा की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए एसीबी मामले की जांच कर रही है।

मौके पर नहीं मिला रीडर
ट्रेप की कार्रवाई होने के बाद जैसे ही एसीबी की टीम पुलिस थाना परिसर पहुंची तो संदिग्ध चल रहे रीडर रमेश कुमार मीणा की पड़ताल की गई। उनके कार्यालय कक्ष के भी ताला लगा मिला। वहीं थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई पुलिस थाना में मिले। जिनसे एसीबी ने प्रकरण की पत्रावली प्राप्त कर वांछित जानकारी जुटाई।

प्रधानाध्यापक है दलाल
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार दलाल भीमसेन ओड गांव एक जेकेएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक है। जहां यह पिछले करीब दस वर्षों से कार्यरत है। इस विद्यालय में भीमसेन के आलावा एक अन्य महिला अध्यापिका ही कार्यरत है।