बयाना
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की बुआई के दौरान हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिसमें एक बालिका सहित 9 लोग घायल हो गए।
आधे घंटे तक चलता रहा लाठी-पथराव, खेत बना जंग का मैदान
जानकारी के मुताबिक, बिजेंद्र गुर्जर और हंसराम गुर्जर के परिवारों के बीच पुराने खेत के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। सोमवार दोपहर को जैसे ही खेत की बुआई शुरू हुई, कहासुनी बढ़ती गई और कुछ ही देर में लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया।
झगड़ा इतना बढ़ा कि आसपास के लोग भी बचाव में उतर आए, लेकिन मामला और भड़क गया। जल्द ही पत्थरबाज़ी शुरू हो गई और खेत का इलाका रणभूमि में तब्दील हो गया।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायलों को तत्काल बयाना अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार जारी है। बालिका सहित कई लोगों को चोटें आई हैं, कुछ को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें हैं।
सूचना मिलते ही बयाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। थाना एएसआई दामोदर शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं, हालांकि अब तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार का बड़ा फैसला: अब NPS वालों को भी मिलेगा OPS का सबसे बड़ा लाभ | जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा
रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती | ITI और डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा मौका, इस डेट से आवेदन शुरू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।