अलवर में व्यापारी को गोली मारी, गंभीर हालत में जयपुर रैफर, दो लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

अलवर 

अलवर जिले में रविवार रात बदमाश एक व्यापारी को गोली मारकर दो लाख रुपए लूटकर ले गए। व्यापारी को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। वारदात के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

लूट की यह वारदात अलवर के नीमराना के पास माजरीकला कस्बे में पुलिस चौकी के नजदीक घटित हुई।  जानकारी के अनुसार माजरीकला क़स्बे के कुंड रोड पर किराना वयापारी अनुविन्द कुमार यादव निवासी माजरी खुर्द रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके घर लौट रहा था। रास्ते में टैगोर स्कूल के पास बदमाशों ने व्यापारी पर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया और बदमाश व्यापारी से 2 लाख रुपए लूट कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। व्यापारी के बैग में 2 लाख रुपए बताए गए हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?